spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

PM Modi Gujarat Visit : PM Modi का दो दिवसीय गुजरात दौरा, 280 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास

PM Modi Gujarat Visit

गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दीपावली 30-31 अक्टूबर को दो दिवसीय के लिए गुजरात दौरे पर गुजरात रहेंगे। जहा पर पीएम मोदी 30 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर केवड़िया में रहेंगे। पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 284 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम करीब 5.30 बजे केवड़िया के एकता नगर केवड़िया पहुंचेंगे। केवड़िया वही जगह है जहां पर विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनी है। वहां शाम 5:30 बजे पीएम 280 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद,शाम 6 बजे वह आरंभ 6.0 के तहत 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित करेंगे।

read more – Petrol-Diesel Price : दीपावली के मौके पर सरकार ने देशवाशियों को दी बड़ी सौगात, 5 रुपये तक घटेंगी पेट्रोल- डीजल की कीमतें

दूसरे दिन के कार्यक्रम

31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 7:15 बजे वह सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह शाम 7:30 बजे परेड ग्राउंड में एकता परेड में शामिल होंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

विशेष आकर्षणों में NSG की हेल मार्च टुकड़ी, BSF और CRPF के महिला और पुरुष बाइकर्स का साहसिक प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों का पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा सूर्य किरण फ्लाईपास्ट आदि शामिल होंगे।

read more – Cancer Medicine Price : कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत, 3 कैंसर रोधी दवाएं हुईं सस्‍ती, सरकार ने फार्मा कंपनियों को दिया निर्देश

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.