spot_img
Tuesday, April 29, 2025

UPSC MAINS PASS : यूपीएससी मेन्स पास करने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों को मिलेगी 1 लाख की प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का...

UPSC MAINS PASS रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों के लिए राज्य सरकार ने एक...

Latest Posts

PM Modi In Jammu: मोदी ने घाटी की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जम्मू को 32 हजार करोड़ रुपए की सौगात

PM Modi In Jammu प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, एविएशन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की. जम्मू से प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी किया, इन परियोजनाओं में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) और केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने IIT, IIM, केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित देश भर के राज्यों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की.

इसके अलावा पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,500 नए भर्ती सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और ‘विकसित भारत-विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के हिस्से के रूप में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. पीएम मोदी ने जिन रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किमी) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किमी) के बीच रेलवे लाइन शामिल है.

जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi In Jammu

उन्होंने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान और बारामूला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई, PM Modi In Jammu बनिहाल-खारी-सुंबर-संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें यात्रियों को बेहतर सवारी अनुभव प्रदान करने वाले पूरे मार्ग पर गिट्टी रहित ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है. भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 किमी) खारी और सुंबर के बीच के हिस्से में स्थित है.

Read More – DEMAND FOR DIRECT FLIGHT FROM RAIPUR TO AYODHYA RAISED : भाचा के दर्शन में न हो देरी, रायपुर से अयोध्या के लिए उठी सीधी उड़ान की मांग

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू में एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि PM Modi In Jammu मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है, बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं, जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे, 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा, एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी, बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.

PM ने कहा कि जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, PM Modi In Jammu वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं, ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती, सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे, मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है, PM Modi In Jammu परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा हैसऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती, सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.