PM Modi Europe Tour
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। हमलों में बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, मुरीदके, सियालकोट और कोटली जैसे आतंकी गढ़ों को निशाना बनाया गया, जिनमें हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों के ठिकाने शामिल हैं। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त शक्ति से अंजाम दिया गया।
इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा स्थगित कर दी गई है। पीएम मोदी 13 से 17 मई तक इन देशों की यात्रा पर जाने वाले थे और नॉर्वे में होने वाले नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले थे। भारत सरकार ने संबंधित देशों को इस निर्णय की आधिकारिक जानकारी दे दी है।
PM Modi Europe Tour
इसके अलावा, पीएम मोदी का रूस दौरा भी स्थगित कर दिया गया है, जहाँ वे 9 मई को मास्को में विजय दिवस परेड में शामिल होने वाले थे। इस निर्णय के पीछे मुख्य कारण जम्मू-कश्मीर में बढ़ा आतंकवाद और भारत-पाकिस्तान के बीच उत्पन्न सैन्य तनाव है।
इस घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री मोदी का अंतरिक्ष विषय पर रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भी प्रसारित किया गया। उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा, “अंतरिक्ष सिर्फ एक गंतव्य नहीं है, यह जिज्ञासा, साहस और सामूहिक प्रगति की घोषणा है।”