spot_img
Wednesday, August 13, 2025

Announcement of New Team : भाजपा की नई टीम का ऐलान…यहां देखिए पूरी List

रायपुर, 13 अगस्त। Announcement of New Team : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है। नई टीम...

Latest Posts

PM मोदी ने दान में दे दिया अपना गांधीनगर वाला प्लॉट, जानें किसे और क्यों

PM Modi donated his Gandhinagar plot

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना के लिए गुजरात की राजधानी गांधीनगर में स्थित अपने प्लॉट को दान किया है, भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपने सम्मान और प्रतिबद्धता को जताते हुए पीएम मोदी ने जमीन को दान किया.

PM मोदी ने दान में दे दिया अपना गांधीनगर वाला प्लॉट, जानें किसे और क्यों - ab news

मिली जानकारी के मुताबिक ये जमीन पीएम मोदी और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली को आवंटित हुई थी, लेकिन पीएम मोदी ने संगीत परंपराओं को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के लिए इसे दान कर दिया, गांधीनगर के सेक्टर-1 में स्थित इस पर अब नादब्रह्म कला केंद्र की स्थापना की जाएगी, जो संगीत के क्षेत्र की भलाई के लिए तैयार हो रही इमारत होगी.

PM Modi donated his Gandhinagar plot - ab news

सरकार के जरिए इस जमीन को मूल रूप से प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी नेता अरुण जेटली को सौंपा गया था. हालांकि, अब इसे नादब्रह्म संस्थान की स्थापना की जिम्मेदारी संभाल रहे मानमंदिर फाउंडेशन को सौंप दिया गया है. फाउंडेशन यहां पर एक बेहतरीन कला केंद्र बनाएगा.

इसे भी पढ़े – गरीब महिलाओं को कांग्रेस देगी सलाना 1 लाख रुपये, खड़गे ने किया एलान, पढ़िए नारी न्याय गांरटी की 5 घोषणाएं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मानमंदिर फाउंडेशन की देखरेख में बनने वाला नादब्रह्म कला केंद्र संगीत का एक प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा, यहां पर भारतीय संगीत कला के सभी पहलुओं की व्यापक जानकारी दी जाएगी, नादब्रह्म कला केंद्र का निर्माण भारतीय संगीत की विविध शैलियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए और प्रसारित करने की दृष्टि से किया जाएगा. संस्थान का मकसद संगीत सिखाने और क्रिएटिविटी के लिए बेहतरीन माहौल देना है.

हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात बीजेपी चीफ की मौजूदगी में पीएम मोदी के जरिए दान की गई जमीन पर भूमि पूजन किया गया था. इस शुभ अवसर पर प्रस्तावित नादब्रह्म केंद्र के निर्माण प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हुई, नादब्रह्म केंद्र 16 मंजिला होगा. निर्माण एक बार पूरा होने पर नादब्रह्म केंद्र गांधीनगर को भारतीय संगीत कला क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने, इनोवेशन और कला के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली जगह के रूप में नामित करेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.