pm modi congrats om birla
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के संसद सत्र का बुधवार को तीसरा दिन था। इस दिन सदन में ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए। 26 जून को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही प्रोटेम स्पीकर भतृर्हरि महताब ने स्पीकर के चुने जाने की घोषणा की।

विपक्ष की ओर से उम्मीदवार की घोषणा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा इसके बाद रक्षा मंत्री व एनडीए गठबंधन के नेताओं ने इसका समर्थन किया। इसके बाद सदन सदन में ध्वनिमत से बिरला के नाम स्वीकार कर लिया। ओम बिरला का प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद PM मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओम बिरला को आसंदी तक छोड़ने गए।

इसके बाद सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चली। इस दौरान सदस्यों ने ओम बिरला को बधाई दी। उधर विपक्ष के सांसद ने निवेदन किया इस लोकसभा में उन्हें बोलने के लिए ज्यादा समय मिलेगा
pm modi congrats om birla
आपका अनुभव काम आएगा: PM MODI
पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई, कहा, ‘आपने इतिहास रचा’ PM MODI ने दी ओम बिरला को दोबारा स्पीकर चुने जाने की बधाई, बोले- G20 की बात खूब हुई लेकिन ‘आपकी मीठी मुस्कान से P-20 भी संभव हो सका’. PM ने कहा- आपका अनुभव देश के काम आएगा। राहुल गांधी ने कहा- मुझे विश्वास है कि आप विपक्ष की आवाज दबने नहीं देंगे।


