AB News

PM Modi Chadar for Ajmer Sharif : ख्वाजा निजामुउद्दीन के दर पर पहुंची पीएम मोदी की चादर, अजमेर शरीफ के लिए होंगे रवाना केंद्रीय मंत्री रिजिजू

PM Modi Chadar for Ajmer Sharif

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के लिए भेजी गई चादर को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू शुक्रवार सुबह निजामुद्दीन औलिया दरगाह लेकर पहुंचे। यहां दरगाह कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि 813वें उर्स के मौके पर दरगाह पर चादर चढाई जाएगी। प्रधानमंत्री हर साल दरगाह पर चादर भेजते हैं। यह चादर मेहरौली दरगाह पर चढाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि निजामुद्दीन दरगाह में आना हमारे लिए किस्मत की बात है।

read more – Coimbatore Tanker Accident : कोयंबटूर में बड़ा हादसा, ओवरब्रिज से नीचे गिरा LPG Tanker, गैस रिसाव से मचा हड़कंप

चादर लेकर अजमेर शरीफ जाएंगे रिजिजू

रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी की दी हुई चादर शनिवार को अजमेर शरीफ पर चढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी के भाईचारे का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जाएंगे। निजामुद्दीन दरगाह आने के बाद अब अजमेर जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। वहीं, भाईचारे का संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद। यह अवसर सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए।

बता दें कि सूफी संत की पुण्य तिथि के मौके पर अजमेर में उनकी दरगाह पर हर साल उर्स आयोजित किया जाता है। वहीं, हाल ही में एक हिन्‍दू संगठन ने सूफी दरगाह के नीचे एक मंदिर होने का दावा किया है। इसे मामले में उसने कोर्ट का भी रूख किया है, जिससे विवाद खड़ा हो गया था। हालांकि हाई कोर्ट ने देश के विभिन्न हिस्सों में दायर ऐसी याचिकाओं पर किसी भी अदालती कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

read more – PITHAMPUR PEOPLE PROTEST : Pithampur में जहरीले कचरे के विरोध में दो लोगो ने किया आत्मदाह की कोशिश, सड़क पर उतरे संगठन, पूर्ण बंद का आह्वान…..

 

Exit mobile version