spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

PM Modi Cabinet Meeting : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देश में खोले जायेंगे 85 केंद्रीय और 28 नए नवोदय विद्यालय

PM Modi Cabinet Meeting

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक सम्पन हुई। जिसमे केंद्र सरकार ने देश में 85 केंद्रीय विद्यालय (KV), 28 नवोदय विद्यालय (NV) और दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर के कंस्ट्रक्शन को मंजूरी दी है। मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 13 केंद्रीय विद्यालय जम्मू-कश्मीर में खोले जाएंगे।

वहीं जिन 28 नए नवोदय विद्यालयों को खोलने की घोषणा की गई है, उनमें सबसे अधिक आठ नवोदय विद्यालय अरुणाचल प्रदेश में खोले जाएंगे। बता दें कि नवोदय विद्यालय उन जिलों में बनेंगे, जो अभी तक नवोदय विद्यालय स्कीम में नहीं थे। इस नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पीएम श्री स्कूल योजना लाई गई है। सभी केंद्रीय विद्यालयों (KV) और नवोदय विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के तौर पर तैयार किया गया है। जिससे इन्हें दूसरे स्कूलों के लिए मॉडल स्कूल बनाया जा सके।

PM Modi Cabinet Meeting

बता दें कि इन स्कूलों को बनाने के लिए 8232 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। KV के लिए 5,872 करोड़ रुपए और NV के लिए 2,360 करोड़ रुपए हैं। जहां नए KV से 82 हजार 560 छात्रों को NV से 15 हजार 680 छात्रों फायदा होगा। जहा एक ओर इन नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देश भर में 82,000 से ज्यादा स्टूडेंट्स को सस्ती और हाई क्वालिटी वाली एजुकेशन प्राप्त करने का मौका मिलेगा। तो वहीं साथ ही, 5388 नई नौकरियां भी सृजित की जाएंगी।

इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 5872 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। यह कदम सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विजन को मजबूती देगा और देश के वंचित जिलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगा। इन नए विद्यालयों से ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा।

वही दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दी गई है। ये 26.463 किलोमीटर का है। इस कॉरिडोर दिल्ली और हरियाणा को जोड़ेगा। इसमें 21 स्टेशन होंगे, सभी एलिवेटेड होंगे।

read more – Israel Attack Gaza : गाजा पर इजरायल का वार जारी, हवाई हमला में 17 लोग की मौत, कई घायल

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.