spot_img
Thursday, October 16, 2025

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर...

Latest Posts

PM Modi Birthday : PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर BJP आज से शुरू करेगी ‘सेवा पखवाड़ा’, CM योगी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

PM Modi Birthday

नई दिल्ली। देश के 15वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को 74 साल के हो गए हैं। इस मौके पर देश उन्हें देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं। बतौर भारत के प्रधानमंत्री इस साल नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल के 11वें साल में प्रवेश कर चुके है। इसके साथ ही पीएम मोदी के जन्म दिन को ‘सेवा पर्व’ के रूप में मनाने का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फैसला किया है। एक सप्ताह तक जनता की सेवा कर बीजेपी कार्यकर्ता इसको मनाएंगे। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा शहर में नरेंद्र दामोदरदास मोदी के रूप में हुआ था।

उन्होंने लगातार तीन बार (2001-14) राज्य के सीएम के रूप में कार्य किया और अब तीसरी बार प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है। जो कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस पहल के तहत देशभर में रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान आयोजित किये जायेंगे। पार्टी कार्यकर्ता और स्वयंसेवक द्वारा अस्पतालों, स्कूलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे।

PM Modi Birthday

तो वहीं बीजेपी कार्यकर्ता और राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए 4,000 किलोग्राम शाकाहारी लंगर कराया जाएगा। गुजरात के सूरत में, कई व्यवसाइयों ने 17 सितंबर को अपने प्रतिष्ठान में 10 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है।

वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘40 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई!

read more – BAPS Swaminarayan Temple vandalised : न्यूयॉर्क में BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, Indian Embassy ने जताई चिंता, पीएम मोदी के लिखे गए अपशब्‍द

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.