AB News

PM मोदी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, उचित कार्यवाही करने TMC नेताओं ने चुनाव आयोग से किया आग्रह

PM मोदी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

PM Modi accused of violating code of conduct

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है, ये आरोप तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है, टीएमसी ने सोमवार को चुनाव आयोग में लिखित शिकायत की है कि पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के लिए केंद्र सरकार के धन का उपयोग किया है.

बता दे कि पीएम मोदी वाराणसी सीट से भाजपा उम्मीदवार है, जो आरोप टीएमसी ने लगाया है वो इसी सीट पर प्रचार करने के बिहाप में लगाया गया है, वही पीएम पर दूसरा आरोप ये भी लगा है कि उन्होंने चुनावी सभा में भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल किया, जबकि देश में आचार संहिता लग चुकी थी.

इसे भी पढ़े – होली से पहले PM मोदी जा रहे भूटान! लोकसभा चुनाव के पहले विदेशी दौरा अहम

चुनाव आयोग को लिखे अपने शिकायती पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री के कार्यालय का उपयोग करके, भाजपा ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए एक संदेश की आड़ में उपरोक्त पत्र जारी किया है. यह सरकारी खजाने का दुरुपयोग है, यह भारत के चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन है.

इसे भी पढ़े – PM मोदी के गृह क्षेत्र में विदेशी छात्रों पर भीड़ ने किया हमला, रमज़ान की रात पढ़ रहे थे नमाज

वही तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में एक चुनावी जनसभा में भाग लेने के लिए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया, जो आचार संहिता का उल्लंघन है.

Exit mobile version