PM Modi ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया…! नए विधानसभा भवन का किया दौरा…यहां देखें Live

PM Modi
रायपुर, 01 नवंबर। PM Modi ने आज नवा रायपुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन देश सेवा, राष्ट्रभक्ति और जनता के प्रति समर्पण की मिसाल है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भवन का अवलोकन करते हुए कहा कि यह परिसर राजनीति और लोकतंत्र की नई पहचान स्थापित करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।