AB News

PM Modi ने किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया…! नए विधानसभा भवन का किया दौरा…यहां देखें Live

PM Modi unveiled the statue of Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee… and visited the new Assembly building… watch live here

PM Modi

रायपुर, 01 नवंबर। PM Modi ने आज नवा रायपुर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन और योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन देश सेवा, राष्ट्रभक्ति और जनता के प्रति समर्पण की मिसाल है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भवन का अवलोकन करते हुए कहा कि यह परिसर राजनीति और लोकतंत्र की नई पहचान स्थापित करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

324 करोड़ की लागत से 51 एकड़ में फैला भव्य भवन

324 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह भव्य विधानसभा भवन 51 एकड़ में फैला हुआ है। भवन में 200 विधायकों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ 500 सीटर ऑडिटोरियम और 100 सीटर सेंट्रल हॉल जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

हरित तकनीक से निर्मित पर्यावरण अनुकूल भवन

भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह भवन हरित तकनीक (Green Technology) से निर्मित किया गया है, जिससे यह ऊर्जा दक्ष और पर्यावरण अनुकूल है। भवन का डिज़ाइन पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वास्तुकला की झलक के साथ आधुनिक संसदीय आवश्यकताओं को पूरा करता है।

भविष्य के संसदीय कार्य का केंद्र बनेगा नया भवन

राजधानी रायपुर में स्थित यह नया विधानसभा भवन न केवल प्रदेश के संसदीय कार्यों का केंद्र बनेगा, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की लोकतांत्रिक परंपरा और विकास यात्रा का नया प्रतीक भी होगा।
Exit mobile version