रायपुर, 11 अक्टूबर। PM Gram Sadak Yojana : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत 3 करोड़ 81 लाख 13 हजार रुपये की लागत से जामपानी से दुलदुला तक की 17.22 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण कार्य को गति मिल रही है। यह परियोजना वर्तमान में प्रगति पर है और वर्षा समाप्त होते ही शेष निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा बेहतर संपर्क
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दुलदुला विकासखंड के ग्रामीणों को आवागमन में भारी सहूलियत मिलेगी। इससे न केवल दैनिक आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि कार्यों में भी सुविधा बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अधोसंरचना विकास को नई गति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सड़क और पुल-पुलियों के निर्माण कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। यह अधोसंरचना विकास सिर्फ कागज़ों तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीन पर दिखने लगा है।
ग्रामीणों के मुताबिक, सड़कों के निर्माण से अब बाजार, अस्पताल और स्कूलों तक पहुंचना आसान हो गया है। स्थानीय कृषि उत्पादों को शहरों तक पहुंचाना भी पहले की तुलना में कहीं अधिक सुगम हो गया है।
जिले भर में 13.63 करोड़ रुपये से अधिक लागत की सड़कें स्वीकृत
जशपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 13.63 करोड़ रुपये से अधिक लागत की आधा दर्जन से अधिक सड़कों को मंजूरी दी गई है। इनमें शामिल हैं-फरसाटोली से करवाजोर,जुमाइकेला बाजारडांड से खेदाटोली,जड़ासर्वा से डूमर टोली। इन सड़कों से कृषि उत्पादों की ढुलाई, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और स्कूल-कॉलेजों तक संपर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
इन विकास परियोजनाओं को लेकर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह योजनाएं प्रदेश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूत कदम हैं।