spot_img
Wednesday, October 22, 2025

Cornea Damage : दिवाली पर बच्चे के हाथ में फटा पटाखा…! चली गई आंख की रोशनी

बीड, 21 अक्टूबर। Cornea Damage : महाराष्ट्र के बीड शहर में दीपावली के उत्सव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सोमवार शाम...

Latest Posts

PITHAMPUR PEOPLE PROTEST : Pithampur में जहरीले कचरे के विरोध में दो लोगो ने किया आत्मदाह की कोशिश, सड़क पर उतरे संगठन, पूर्ण बंद का आह्वान…..

PITHAMPUR PEOPLE PROTEST

पीथमपुर। मध्य प्रदेश के भोपाल को तो गैस त्रासदी के 40 वर्षों बाद यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे से मुक्ति मिल गई, लेकिन धार जिले के जिस पीथमपुर में उसे नष्ट करना है, वहां लोगो ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया हैं। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक 250 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 12 कंटेनरों में 337 टन कचरा गुरुवार भोर करीब साढ़े चार बजे पीथमपुर पहुंचाया गया।

read more – Coimbatore Tanker Accident : कोयंबटूर में बड़ा हादसा, ओवरब्रिज से नीचे गिरा LPG Tanker, गैस रिसाव से मचा हड़कंप

जिसके बाद कंटेनर के पहुंचते ही स्थानीय निवासियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वही यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने का विरोध में आज पीथमपुर और सागौर का बाजार पूरी तरह से बंद का आवाह्न किया गया है। इसी कड़ी में विरोध प्रदर्शन के दौरान दो युवकों ने आत्मदाह की कोशिश की। जिनको आग बुझाकर तुरंत ही पास के अस्पताल में ले जाया गया।

पीथमपुर के छत्र छाया गेट के सामने प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया। इसके मद्देनजर जिस रामकी कंपनी में निस्तारण होना है, उसके आसपास कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

PITHAMPUR PEOPLE PROTEST

गुरुवार अल सुबह पीथमपुर पहुंचा कचरा

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात को यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचला भोपाल से पीथमपुर के लिए भेज दिया गया था। जो अल सुबह इंदौर के बाईपास से कड़ी सुरक्षा में 337 टन कचरे से भरे हुए कंटेनर पीथमपुर के रामकी एनवायरो संयंत्र में पहुंच गए हैं।

इस कचरे को भेजने के लिए भोपाल से पीथमपुर विशेष ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया था। विरोध को देखते हुए पीथमपुर में पहले से ही व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया था। पीथमपुर की इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट परिसर में कड़ी सुरक्षा में कचरे को रखा गया है। वही कंपनी परिसर के चारों ओर फेंसिंग की जा रही है। इधर स्थानीय लोगों ने कचरे के खिलाफ अब बड़े आंदोलन की तैयारी की है।

read more – Delhi Election 2025 : पीएम मोदी आज दिल्ली में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

 

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.