रायपुर. राजधानी के पेट्रोल पंप में बड़ी लापरवाही सामने आई है, पेट्रोल डलवाते वक्त तब अफरा तफरी मच गई जब अचानक पाइप फट गया और पेट्रोल से युवक पूरा भीग गया, पाइप फटने से पेट्रोल डलवाने आए लोगों में भी अफरा तफरी मच गई.
इसे भी पढ़े – रायपुर के आर्यन खरे को GATE में मिला 6वां रैंक, छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल रहे
हालांकि इस घटना से किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा है, लोगों ने पेट्रोल पंप की लापरवाही का वीडियो बनाया है जो वायरल हो रहा, ये घटना पचपेड़ी नाका स्थित एम/एस पाली फ्यूल्स का बताया जा रहा है, देखे आप भी वीडियो