Pilibhit Crime
पिलीभीत। उत्तर प्रदेश के पिलीभीत के दियोरिया में प्रेमिका से चोरी छिपे उसके घर मिलने आये नाबालिग प्रेमी को लड़की के घरवालों ने बांधकर बेरहमी से पीटा। पिटाई से बेदम हुए युवक को पुलिस लेकर अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और युवक की पिटाई करने वाले लड़की परिजनों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार करने की कार्रवाई की।
Pilibhit Crime
क्या है पूरा मामला
दरअसल दियोरिया कस्बा निवासी संजीव कुमार के 17 साल के बेटे शिवम का कस्बे की ही एक 15 साल किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों चोरी-छिपे मिलते हैं। दोनों के प्रेम प्रसंगी चर्चा जब आसपास के इलाके में उड़ने और बातों के बतंगड़ बनने लगे तो किशोरी के परिजनों से उस पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी। परिजनों से किशोरी को प्रेमी से नहीं मिलने की चेतावनी भी दी।
Pilibhit Crime
इसके बाद भी दोनों चोरी छिप मिलने की जुगत लगाते रहते। एक दिन जब प्रेमी को मौका मिला तो वो अपनी प्रेमिका से मिलने से घर पहुंच गया। इसकी जानकारी जैसे ही लड़की वालों को लगी वे आगबबूला हो उठे। खोजबीन के बाद जब प्रेमी उनके हाथ लगा तो परिजनों उसे जमकर पीटा। इस बेरहमी से हुई पिटाई के कारण शिवम ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।