शिवरीनारायण में माघी मेला का आयोजन किया गया है, जहां दूर दराज से आए हुए लोग मेले के साथ नौका विहार का भी आनंद ले रहे हैं, बैराज का गेट बंद होने के कारण महानदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, महानदी में इन दिनों 20 से 25 फीट पानी है, जिससे नौका विहार का आनंद दोगुना हो गया है, मेला सीजन होने के कारण महानदी में इन दिनों कुल 35 नाव चल रही है.
महानदी में नौका विहार करने के लिए आए लोगों से नाविकों को अच्छा लाभ मिल रहा है, पहले नदी में छोटी नाव का उपयोग सिर्फ अस्थि विसर्जन के लिए किया जाता था लेकिन अब शिवरीनारायण दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालु और मेला घूमने के लिए आए लोगों के लिए केंवट समाज के युवकों ने नौका विहार के लिए बड़ी नाव की व्यवस्था कर ली है, दूसरे समाज के लोगों ने भी कुछ नाव लाए हैं, नगर में कुल 35 नाव आ चुके हैं.

10 छोटे, 10 मीडियम और 15 बड़े नाव में लोग महानदी की सैर कर रहे हैं, लगभग 15 नावों में नाविकों द्वारा मोटर भी लगाया गया है तो बाकी नाव चप्पू से चलाए जा रहें हैं, सभी नाव में लाइफ़ जैकेट की व्यवस्था नाविकों द्वारा की गई है, नाविकों द्वारा अपने नाव को रंग रोंगन कर फूल मालाओं से आकर्षक सजाया गया है, माघी मेला आए लोग अपने परिवार व यार दोस्तों के साथ नौका विहार का आनंद ले रहे हैं, प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक नौका विहार का समय तय किया गया है, शाम 6 बजे के बाद नौका विहार बंद हो जाता है.