PCC Chief left for Delhi
रायपुर। कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि दिल्ली में 1 बजे स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के तमाम नेता इस बैठक में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि आचार संहिता से पहले सभी प्रत्याशियों के नाम तय हो जायेंगे, पार्टी इसकी कोशिश कर रही हैं। क्योंकि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता है। ऐसे में उन्हें प्रचार प्रसार के लिए समय भी मिल जाय। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड का पांचवा दिन है इसे लेकर बैज ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में बदले की भावना से काम कर रही है।
PCC Chief left for Delhi
ईडी सीबीआई आईटी के माध्यम से सरकार को लगतार बदनाम करने का प्रयास विधानसभा चुनाव में भी किया गया। अब जब लोकसभा नजदीक है तो ऐसे में सेंट्रल की एजेंसी और राज्य की सरकार डराने का काम कर रही है। इससे समझ लीजिए भारतीय जनता पार्टी किस तरह से डरी हुई है।
हाल ही में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों कांग्रेस को करारी हार मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस के हाथों से सत्ता फिसल कर अब भाजपा के हाथों में चली गई है। विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी में लंबे समय तक हार की समीक्षा की गई ।
समीक्षा के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी में एकजुट होने का दावा कर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है। एक बार फिर से कांग्रेस लोकसभा चुनाव के जरिए प्रदेश में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पाना चाहती है। प्रदेश में होने वाले 11 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन जारी है।