AB News

PCC Chief Deepak Baij : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा बदलाव तय! दो कार्यकारी अध्यक्षों के फॉर्मूले पर हाईकमान का मंथन तेज

PCC Chief Deepak Baij

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार चुनावी हार के बाद संगठन में बड़े बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। खासकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को हटाने की चर्चाएं तेज थीं, लेकिन फिलहाल उन्हें पद से नहीं हटाया गया है। इसके बजाय पार्टी हाईकमान दो कार्यकारी अध्यक्षों के फॉर्मूले पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व आदिवासी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने के बाद अनुसूचित जाति और ओबीसी वर्ग के नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रहा है। इस फॉर्मूले के जरिए कांग्रेस सभी सामाजिक वर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है, जिससे पार्टी के अंदर चल रहा असंतोष कम किया जा सके और संगठन को नए सिरे से मजबूत किया जा सके।

PCC Chief Deepak Baij

कांग्रेस इससे पहले भी कई राज्यों में इस मॉडल को अपनाकर नेतृत्व में संतुलन बनाने का प्रयास कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में 2028 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह कदम पार्टी की सियासी रणनीति को धार देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। रायपुर से लेकर दिल्ली तक इस विषय पर लगातार मंथन हो रहा है और कई पूर्व विधायकों व वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा दिल्ली तक पहुंच चुकी है।

प्रभारी सचिवों के माध्यम से संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने की कवायद भी जारी है, ताकि जमीनी स्तर पर कांग्रेस की पकड़ को फिर से बहाल किया जा सके। जातीय और क्षेत्रीय संतुलन के इस प्रयास से कांग्रेस सत्ता में वापसी की रणनीति को नई दिशा देना चाहती है।

read more – Khawaja Asif On Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से कांपा पाकिस्तान, जंग से पहले ही ‘युद्धविराम’ की भीख

Exit mobile version