spot_img
Monday, August 4, 2025

Raipur To Jabalpur Train: रायपुर से जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा शुरू, सीएम विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर : Raipur To Jabalpur Train: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को अब सीधे जबलपुर से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो गई...

Latest Posts

PCC CHEIF DEEPAK BAIJ : गरियाबंद पहुंचे PCC चीफ का अलग-अलग हुआ स्वागत, स्वागत के दौरान टूटा मंच, बाल-बाल बचे PCC चीफ, देखें VIDEO

PCC CHEIF DEEPAK BAIJ

गरियाबंद। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए कांग्रेस पीसीसी चीफ लगातार छ.ग. के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे है । इसी कड़ी में दीपक बैज गरियाबंद जिले के दौरे पर थे जहाँ वे कार्यकर्ताओं और जिले के पदाधिकारियों सहित अन्य स्थानीय नेताओं से मिलकर लोकसभा चुनाव पर चर्चा कर रहे थे।

कार्यक्रम में शामिल होने के पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज का शहर में भव्य स्वागत भी किया गया। गरियाबंद जिले में स्वागत मंच टूटने से पहले ही पीसीसी चीफ दीपक बैज और अमितेश शुक्ल मंच से कूद गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

PCC CHEIF DEEPAK BAIJ

जिला प्रवेश के पहले नीरज ठाकुर और डीके ठाकुर के नेतृत्व में पैरी कॉलोनी के पास कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, तो संगठन के तमाम बड़े नेताओं ने नगर के तिरंगा चौक में स्वागत पर कोई कसर नहीं छोड़ा।

प्रदेश अध्यक्ष सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए, लेकिन उससे पहले अमितेश शुक्ला के समर्थकों की भीड़ ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत फॉरेस्ट कॉलोनी के पास किया। स्वागत के लिए मंच बनाया गया था।

PCC CHEIF DEEPAK BAIJ

स्वागत सभा शुरू हुआ था कि मंच में क्षमता से अधिक लोग चढ़ने के कारण मंच का टूटना शुरू हुआ। भरभरा कर गिरता उससे पहले पीसीसी चीफ कूद गए। अमितेश शुक्ल को भी उनके सुरक्षा जवानों ने संभाल लिया। इस तरह से एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

विधानसभा में करारी हार के बाद अब गलती दोहराने के बजाए लोकसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ संगठन में सर्जरी की तैयारी में लग गए है। कार्यकर्ता और कई प्रकोष्ट के पदाधिकारियों से वर्तमान अध्यक्ष की कार्य प्रणाली की जानकारी के अलावा नए कौन बेहतर हो सकते है, उसकी जानकारी भी पीसीसी चीफ द्वारा लिया जा रहा है।

PCC CHEIF DEEPAK BAIJ

देखिये वीडियो-

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.