AB News

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बोली- ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’…अभिनेता ने मांगी माफी

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनों एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में है। इस वीडियो में सुपरस्टार पवन सिंह हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को मंच पर अजीब तरह से छूते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पवन सिंह को फैंस और नेटिज़न्स की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। वहीं, अभिनेत्री अंजलि राघव ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा फैसला लिया है।
Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बोली- ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’…अभिनेता ने मांगी माफी

अंजलि राघव का दर्द – “गुस्सा आया, रोना भी आया”

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industryशनिवार को अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लखनऊ में हुए शो के दौरान पवन सिंह ने उनकी कमर की ओर इशारा करते हुए कहा कि “वहां कुछ अटका हुआ है”। पहले तो उन्हें लगा कि शायद उनकी साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा है, इसलिए उन्होंने हल्की हंसी के साथ बात को टाल दिया। लेकिन बाद में जब टीम से पूछने पर पता चला कि वहां कुछ नहीं था, तो उन्हें बहुत बुरा लगा।
Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बोली- ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’…अभिनेता ने मांगी माफी
अंजलि ने कहा, “उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि क्या करूं। शो में सारे फैंस पवन सिंह के थे। मुझे डर था कि अगर मैंने वहीं कुछ कह दिया तो स्थिति बिगड़ सकती थी। लेकिन अंदर ही अंदर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैं रो भी पड़ी।”

READ MORE:Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग

सोशल मीडिया पर मीम्स और ट्रोलिंग से हुईं परेशान

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industryअभिनेत्री ने आगे बताया कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर कई मीम्स बनाए गए। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि “वो हंस रही थीं और मजा ले रही थीं।” इस पर अंजलि ने कहा कि अगर कोई पब्लिक में उन्हें छू ले तो क्या वो उसे एंजॉय करेंगी? उन्होंने कहा कि यह वाकई उनके लिए बेहद शर्मनाक और दुखद अनुभव था।
Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बोली- ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’…अभिनेता ने मांगी माफी

भोजपुरी इंडस्ट्री को कहा अलविदा

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: इस विवाद के बाद अंजलि राघव ने बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर कहा कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। अंजलि ने कहा, “मैं हरियाणा में खुश हूं। यहां के लोग और इंडस्ट्री मुझे सम्मान देती है। इस घटना के बाद मैंने तय किया है कि अब मैं भोजपुरी इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं रहूंगी।”

पवन सिंह का माफीनामा

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industryसोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद पवन सिंह ने भी सफाई दी और माफी मांगी। उन्होंने कहा, मेरा इरादा गलत नहीं था। लेकिन अगर मेरी किसी हरकत से अंजलि को ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।” हालांकि, फैंस ने उनके इस माफीनामे को ‘बहाना’ बताते हुए कड़ी निंदा की।
Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: अंजलि राघव ने छोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री, बोली- ‘पवन सिंह की हरकतों पर गुस्सा आया था’…अभिनेता ने मांगी माफी

नेटिज़न्स का गुस्सा

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industryवीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार पवन सिंह की आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “ऐसे लोग समाज के लिए खतरनाक हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा – “जो इंसान कैमरे के सामने एक महिला का सम्मान नहीं कर सकता, उससे और क्या उम्मीद की जाए।”

इंडस्ट्री में गरमाया विवाद

Anjali Raghav Quits Bhojpuri Industry: भोजपुरी फिल्म जगत में यह मुद्दा गरमा गया है। कुछ लोग इसे महिला कलाकारों के सम्मान से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ का कहना है कि पवन सिंह को अपनी हरकतों पर नियंत्रण रखना चाहिए। वहीं, अंजलि के इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले ने बहस को और गहरा दिया है।
Exit mobile version