spot_img
Monday, October 13, 2025

Collector-DFO Conference से निकले अहम फैसले…! तेंदूपत्ता संग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी नई भुगतान प्रणाली

रायपुर, 13 अक्टूबर। Collector-DFO Conference : राज्य सरकार द्वारा आयोजित कलेक्टर-डीएफओ कॉन्फ्रेंस के दौरान सोमवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के आजीविका संवर्धन को लेकर अहम...

Latest Posts

Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग

Pavitra Rishta Actress Passed Away: टेलीविजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। लोकप्रिय टीवी शो पवित्र रिश्ता में निभाए गए उनके किरदार से उन्हें विशेष पहचान मिली थी। लंबे समय से कैंसर से जूझ रही प्रिया ने 31 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली। उनके असामयिक निधन से पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों में गहरा शोक है।
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग

कैंसर से लंबी लड़ाई

Pavitra Rishta Actress Passed Awayमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया मराठे पिछले काफी समय से कैंसर से लड़ रही थीं। परिवार और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद वह इस बीमारी से जंग नहीं जीत सकीं। रविवार की सुबह उनका निधन हो गया। महज 38 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह देना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग

READ MORE: Raipur News: विदेश दौरे से लौटे मुख्यमंत्री साय, कहा – छत्तीसगढ़ में खुलेंगे निवेश और रोजगार के नए द्वार

शुरुआती जीवन और करियर

Pavitra Rishta Actress Passed Awayप्रिया मराठे का जन्म 23 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी मुंबई में ही हुई। बचपन से ही एक्टिंग और परफॉर्मिंग आर्ट्स की ओर उनका रुझान था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा और धीरे-धीरे टीवी जगत में अपनी पहचान बनाई।
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बालाजी टेलीफिल्म्स के मशहूर धारावाहिक कसम से से की थी, जिसमें उन्होंने विद्या बाली का किरदार निभाया। इसके अलावा, वे कॉमेडी सर्कस के पहले सीज़न का भी हिस्सा रही थीं। यहां उन्होंने अपने अभिनय के साथ-साथ कॉमेडी टैलेंट से भी दर्शकों का दिल जीता। प्रिया ने ‘पवित्र रिश्ता’ के अलावा ‘साथ निभाना साथिया’ और ‘तू तीथे में’, Char Divas Sasuche, कसम से, उतरन, भाग रे मन, Swarajyarakshak Sambhaji सहित कई टीवी-मराठी शोज में काम किया था।

पवित्र रिश्ता से मिली पहचान

Pavitra Rishta Actress Passed Awayप्रिया मराठे को सबसे बड़ी पहचान टीवी के सुपरहिट शो पवित्र रिश्ता से मिली। इस सीरियल में उन्होंने वर्षा सतीश का किरदार निभाया था। उनकी अदाकारी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और वे घर-घर में लोकप्रिय हो गईं।
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
इसके अलावा, उन्होंने अप्रैल 2012 में सोनी टीवी के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में भी काम किया, जहां उन्होंने ज्योति मल्होत्रा का किरदार निभाया। इन शोज़ के अलावा भी उन्होंने कई धारावाहिकों और प्रोजेक्ट्स में अपनी अभिनय प्रतिभा का जादू बिखेरा। प्रिया को आखिरी बार मराठी शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe में देखा गया था। ये शो जून 2024 में खत्म हुआ था। वो करीब एक साल से स्क्रीन से दूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके 639K फॉलोअर्स हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2024 को आखिरी पोस्ट किया था। वो जयपुर के आमेर फोर्ट गई थीं।

सोशल मीडिया से दूरी

Pavitra Rishta Actress Passed Awayआमतौर पर प्रिया सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती थीं। वह इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव थीं। लेकिन बीमारी के चलते पिछले एक साल से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। इस वजह से फैंस भी उनकी हेल्थ को लेकर लगातार चिंतित रहते थे।
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग
Pavitra Rishta Actress Passed Away: पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से हारी जंग

इंडस्ट्री और फैंस में शोक

Pavitra Rishta Actress Passed Awayप्रिया मराठे के निधन की खबर सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और उनके प्रशंसक गहरे शोक में हैं। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनकी यादें साझा कर रहे हैं।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.