Patna to Delhi Flight : पटना से दिल्ली की उड़ान में BJP सांसद बने पायलट…! शिवराज सिंह चौहान ने बताया ‘अद्भुत अनुभव’…यहां देखें
Shubhra Nandi
Patna to Delhi Flight
नई दिल्ली/पटना, 05 अक्टूबर। Patna to Delhi Flight : राजनीति और पायलट की दो अलग-अलग दुनिया एक साथ एक ही विमान में देखने को मिली, जब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पटना से दिल्ली की उड़ान में विमान उड़ा रहे थे कोई और नहीं बल्कि खुद छपरा (बिहार) से बीजेपी सांसद और पेशेवर पायलट राजीव प्रताप रूडी।
शिवराज सिंह चौहान ने इस खास अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि यह “अद्भुत और अभूतपूर्व” यात्रा रही, जहां एक राजनेता ने पायलट की सीट संभाल कर यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित उड़ान दी, बल्कि अपने संवाद के अंदाज़ से सबका मन भी जीत लिया।
उड़ान में सांसद-पायलट की विशेष कमेंट्री
शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक, फ्लाइट के दौरान राजीव प्रताप रूडी ने यात्रियों से बेहद आत्मीयता और रोचक अंदाज़ में संवाद किया। उन्होंने कहा, आज पटना के चारों ओर बादलों ने डेरा जमाया है। हल्की बारिश और बादलों के बीच हम दिल्ली की यात्रा शुरू कर रहे हैं। रास्ते में बनारस के ऊपर से गुजरेंगे, बाईं ओर प्रयागराज और दाईं ओर लखनऊ दिखाई देंगे। गंगा और यमुना के दर्शन के साथ दिल्ली पहुंचेंगे।
यात्रियों से ताली बजवाकर उड़ान का समापन
यात्रा के अंत में जब रूडी ने यात्रियों से कहा कि सुखद और सफल उड़ान के लिए ताली बजाएं, तो पूरी फ्लाइट में आत्मीयता और अपनापन महसूस हुआ। शिवराज ने लिखा कि इस तरह का भावपूर्ण अनुभव बहुत कम देखने को मिलता है।
शिवराज सिंह ने की जमकर सराहना
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजीव प्रताप रूडी की “जमीन से जुड़े व्यक्तित्व” की सराहना करते हुए कहा, ऐसे लोग विरले होते हैं, जो व्यस्त राजनीतिक जीवन के बावजूद अपने जुनून और हुनर के लिए समय निकालते हैं। यह सचमुच प्रेरणादायक है।
राजनीति और पायलटिंग दोनों में दक्ष
राजीव प्रताप रूडी न सिर्फ एक वरिष्ठ सांसद हैं, बल्कि एक प्रशिक्षित कमर्शियल पायलट भी हैं। वे समय-समय पर उड़ानों का संचालन करते हैं और इस अनोखे मिश्रण के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं।
राजनीति में जहां आमतौर पर गंभीर चेहरों और भाषणों की चर्चा होती है, वहीं BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी (Patna to Delhi Flight) जैसे उदाहरण यह दिखाते हैं कि पैशन और प्रोफेशन का संतुलन भी जीवन में संभव है। शिवराज सिंह चौहान की यह यात्रा सिर्फ एक गंतव्य तक पहुंचने की कहानी नहीं, बल्कि एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बन गई।