AB News

Parole Extended : कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि बढ़ाई गई…! मां की तबियत खराब होने पर मिली सात दिन की राहत

Businessman Anwar Dhebar's parole period has been extended...! He received a seven-day reprieve due to his mother's ill health.

Parole Extended

रायपुर, 15 अक्टूबर।Parole Extended : चर्चित कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि चार दिन से बढ़ाकर अब सात दिन कर दी गई है। अनवर ढेबर ने अपनी मां की खराब तबियत का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में पैरोल बढ़ाने की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

मंगलवार रात को पुलिस सुरक्षा में अनवर ढेबर अपने रायपुर स्थित निजी निवास पहुंचे, जहां उनके बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के तहत उनके आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जा रही है।

कोर्ट ने पहले चार दिन की अंतरिम पैरोल दी थी, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि यह राहत केवल उनकी मां की तबीयत को ध्यान में रखते हुए दी गई है। अब इस अवधि को बढ़ाकर सात दिन कर दिया गया है। इस दौरान अनवर ढेबर अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः जेल जाना होगा।

यह पैरोल अवधि बढ़ाने का फैसला संवेदनशीलता और मानवता के आधार पर लिया गया है, जबकि कानूनी प्रक्रिया पूरी होती रहेगी।

 

Exit mobile version