spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Parliament Session 2025 : सोनिया गांधी ने बुलाई कांग्रेस की अहम बैठक, मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

Parliament Session 2025

नई दिल्ली। संसद के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने 15 जुलाई को अपने आवास 10 जनपथ पर पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संसद के मानसून सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तय करना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में विपक्ष द्वारा सरकार को कई अहम मुद्दों पर घेरने की योजना बनाई जाएगी। इनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद की सैन्य कार्रवाई, चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची में किए गए विशेष संशोधन, तथा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान पर भी चर्चा शामिल होगी जिसमें उन्होंने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता की बात कही थी।

Parliament Session 2025

बता दें कि मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। वहीं पहले इसे 12 अगस्त तक चलना था, लेकिन सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। इस सत्र में कई अहम विधेयकों को पेश किए जाने की संभावना है, जिनमें निजी क्षेत्र को परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति देने वाला कानून भी शामिल है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस सत्र में इन विधेयकों पर खुलकर बहस की मांग करने वाले हैं।

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी संसद में पहले से अधिक आक्रामक रुख अपनाएगी और सरकार के हर कदम पर पैनी नजर रखेगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के सांसदों की भूमिका, संसद के भीतर और बाहर की रणनीति, मीडिया से संवाद और सहयोगी दलों के साथ समन्वय जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।

Parliament Session 2025

यह बैठक न केवल कांग्रेस बल्कि समूचे विपक्ष के लिए एकजुटता और मजबूती का प्रतीक मानी जा रही है। मानसून सत्र की सरगर्मियों से पहले यह तय माना जा रहा है कि विपक्ष पूरी ताकत से सरकार को घेरने के मूड में है। ऐसे में संसद का आगामी सत्र राजनीतिक दृष्टि से बेहद हंगामेदार और रोचक रहने वाला है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.