Parliament Session 2024
नई दिल्ली। संसद सत्र 2024 का मंगलवार 2 जुलाई को 7वां दिन की कार्यवाही जारी है। लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए। इसमें हिंदुओं, PM मोदी, BJP, RSS समेत अन्य पर किए कमेंट शामिल हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला करते हुए, कहा कि 4 जून 2024 का दिन देश के लिए सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन था।
Parliament Session 2024
इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- 15 अगस्त 1947 को देश आजादी मिली थी, 4 जून को सांप्रदायिक राजनीति का अंत हुआ। देश के जागरूक मतदाताओं को धन्यवाद, जिन्होंने लोकतंत्र को एकतंत्र होने से बचाया। फिर अखिलेश ने कहा – हम बचपन से सुनते आए हैं- होइहि सोइ जो राम रचि राखा। अयोध्या की जीत ने इसे साबित कर दिया। जो कहते थे हम उनका लाए हैं, उन्होंने उन्हें हरा दिया। उन्होंने कहा- सरकार ही पेपर लीक करा रही है, ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े।
वही ईवीएम पर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “…ईवीएम पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था, आज भी नहीं है। वही हाल ही में संसद भवन में राहुल गांधी ने अभय मुद्रा का जिक्र किया। अभय मुद्रा, हिंदू और बौद्ध धर्म में एक महत्वपूर्ण हस्त मुद्रा है, जो सुरक्षा, शांति और भय निवारण का प्रतीक है। इस मुद्रा में दाहिना हाथ कंधे की ऊंचाई पर उठाया जाता है, हथेली बाहर की ओर होती है और अंगुलियां सीधी होती हैं।
Parliament Session 2024
यूपी के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की।
तो वही पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- मोदी जी की गारंटी में वारंटी नहीं है। यह कमजोर सरकार है। जिसके सामने मजबूत विपक्ष है। हर दिन हर पल याद रखना होगा कि सरकार कमजोर है, विपक्ष मजबूत है। सिर्फ संसद ही नहीं, संसद के बाहर भी राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी।
https://www.youtube.com/live/bRzuM5xCLLo