Parliament session 2024
नई दिल्ली। संसद सत्र का सोमवार 1 जुलाई को छठा दिन है। जहां शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद संसद में सोमवार की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। दोनों सदनों में NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर, अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर आज फिर हंगामे के आसार हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर चुके हैं। राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक हो चुकी है।
राहुल गांधी ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे ये संकेत मिल रहा है कि सोमवार को दुबारा संसद शुरू होने पर काफी हंगामे होने के आसार है। विपक्ष प्रश्नपत्र लीक मामले के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा भी उठा सकता है। उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए संसद से कानून बनाने की मांग की है।
Parliament session 2024
लोकसभा में, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे। तो वही भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी एवं पहली बार की लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगी। तो वही कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर ने लोकसभा में NEET मुद्दे पर चर्चा के लिए कामकाज स्थगित करने का नोटिस दिया है।
क्या है NEET मुद्दा?
NEET मुद्दे पर संसद में बीते हफ्ते काफी हंगामा हुआ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने 5 मई को NEET-UG का आयोजन किया था, जिसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नतीजे 4 जून को घोषित किए गए। इसके बाद बिहार जैसे राज्यों में प्रश्नपत्र लीक होने के अलावा परीक्षा से जुड़ी अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
Parliament session 2024
तो एक ओर लोकसभा के बाहर नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसद, संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे है। उनका आरोप है कि सरकार सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है, राज्यसभा में बहस के लिए 21 घंटे निर्धारित किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री के बुधवार को जवाब देने की उम्मीद है। लोकसभा ने भी बहस के लिए 16 घंटे आवंटित किए हैं, जो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगा।
read more – NEW CRIME LAWS : आज से लागू होंगे देश में 3 नए कानून, जानिए क्या है बड़ा बदलाव