spot_img
Wednesday, October 15, 2025

Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल…! 108 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला…SP ने जारी किए आदेश…यहां देखें जंबो List

जांजगीर-चांपा, 15 अक्टूबर। Police Transfer : जिले में कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने एवं प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक...

Latest Posts

PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE : संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश होने की तैयारी, विपक्ष ने किया जोरदार विरोध, देशभर में प्रदर्शन के आसार

PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज भी हंगामे के आसार हैं। सरकार द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है, जिसे लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध तेज हो गया है। विपक्षी दलों ने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है, वहीं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है।

read more – President Draupadi Murmu Chhattisgarh Visit LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह में शामिल

JPC की रिपोर्ट के बाद सरकार की मंजूरी

बीते दिनों संयुक्त संसदीय समिति (JPC) ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रिपोर्ट में सुझाए गए बदलावों को मंजूरी दे दी। अब यह विवादास्पद विधेयक संसद में पेश होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, इस विधेयक के जरिए वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में बड़े बदलाव प्रस्तावित हैं, जिन्हें लेकर विपक्षी दल भू-स्वामित्व और धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन की आशंका जता रहे हैं।

PARLIAMENT BUDGET SESSION LIVE

विपक्ष का हमला, खड़गे का तीखा बयान

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “संविधान को कोई नहीं बदल सकता। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। हमने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए की ताकि देश को जोड़े रखा जा सके।” उन्होंने एनडीए सांसदों पर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि वे भारत को तोड़ने की साज़िश कर रहे हैं।

परिसीमन का मुद्दा भी गरमाया

इस बीच, परिसीमन का मुद्दा भी संसद में गर्माया हुआ है। दक्षिण भारत के नेताओं ने जनसंख्या आधारित परिसीमन का विरोध करते हुए कहा है कि इससे दक्षिणी राज्यों का संसद में प्रतिनिधित्व घटेगा। वे निष्पक्ष परिसीमन की मांग कर रहे हैं, ताकि विकासशील और जनसंख्या नियंत्रण में अग्रणी राज्यों के हितों की अनदेखी न हो।

बता दें कि विपक्ष के रुख को देखते हुए साफ है कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर संसद में तीखी बहस और भारी हंगामा हो सकता है। साथ ही, देश के कई हिस्सों में जनता के प्रदर्शन की भी आशंका है। ऐसे में सरकार इस विधेयक को कैसे पारित कराएगी और विपक्ष क्या रणनीति अपनाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।

read more – Stock Market : कारोबारी सप्ताह की धमाकेदार शुरुआत, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.