PARLIAMENT ATTACK 23RD ANNIVERSARY
नई दिल्ली। देश के लोकतंत्र का प्रतीक संसद भवन पर आज से ठीक 23 साल पहले यानि कि 13 दिसंबर 2001 को आतंकवादियों ने हमला किया था। जिसमे हमारे जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकवादियों के इस हमले को नाकाम कर दिया था। हालांकि इस हमले में हमारे 8 पुलिसकर्मी जवान शहीद हो गए थे। इस अवसर पर आज शुक्रवार को संसद भवन में सभी सांसद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
आप की बता दें कि 2001 में इसी दिन राज्यसभा सचिवालय के सुरक्षा सहायक जगदीश प्रसाद यादव और मातबर सिंह नेगी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल कमलेश कुमारी, दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश, विजेंद्र सिंह और घनश्याम तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में माली देशराज ने आतंकवादी हमले से संसद की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान दिया था।
PARLIAMENT ATTACK 23RD ANNIVERSARY
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पिती की है। वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं 2001 के संसद हमले के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम उनकी सेवा, बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।’
संसद हमले की 23वीं बरसी पर पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं ने हमले में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की वही इसके अलावा कांग्रेस पार्टी की नेता सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अदीर रंजन चौधरी ने भी पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बहादुर सुरक्षाकर्मियों ने 22 साल पहले आज ही के दिन देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व को खत्म करने और हमारे लोकतंत्र के मंदिर को नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था। इन बहादुर जवानों में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले नौ लोग भी शामिल थे।’
read more – Building Collapse : मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला इमारत ढही, सर्च ऑपरेशन जारी