spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Paris Olympics Closing Ceremony 2024 : पेरिस ओलंपिक के समापन पर मनु भाकर और श्रीजेश ने लहराया तिरंगा,जानिए धमाकेदार समापन की खास बातें

Paris Olympics Closing Ceremony 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन में ओलंपिक की मशाल बुझा दी गई और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हुआ। करीब 15 दिन तक चले खेलों के इस महाकुंभ में 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स में हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 1000 मेडल दांव पर थे, जिसके लिए इन एथलीट्स ने दावेदारी पेश की। वही समापन समारोह में निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे।

read more – Rajasthan Heavy Rain : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 20 लोगों की मौत, स्कूलों में छुट्टी घोषित

अगला ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होना है और ओलंपिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर को सौंप दिया गया। समापन समारोह के अंत में स्नूप डॉग, रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली इलिश ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक की झलक दिखाई। इस दौरान अमेरिका पहले, चीन दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा, जबकि मेजबान देश फ्रांस 5वें स्थान पर रहा। तो वहीं भारत 6 मेडल के साथ 71वें स्थान पर रहा।

Paris Olympics Closing Ceremony 2024

तीन घंटे चले समारोह में अंत में लियोन मैरचेंड समेत कुछ चुनिंदा एथलीट्स समेत बाक ने ओलंपिक मशाल को बुझाकर इसका आधिकारिक तौर पर अंत कर दिया। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी मौजूद रहे। इस दौरान टॉम क्रूज, बिलि एलिश, स्नूप डॉग और डॉक्टर ड्रे ने अपने-अपने परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता और इसे यादगार बना दिया।

वहीं, गोल्डन वॉयजर की ओलंपिक की खोज ने भी फैंस का दिल जीता। इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया था। इस ओलंपिक अमेरिका और चीन ने 40-40 गोल्ड मेडल के साथ बाजी मारी। तो वहीं सबसे ज्यादा रजत और कांस्य मेडल लेकर अमेरिका आगे रहा, जबकि भारत के 117 एथलीट्स के दल के साथ मेडल्स टैली में 6 मेडल्स के साथ सिर्फ 71वें स्थान पर रहा हैं।

Paris Olympics Closing Ceremony 2024

वही अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता टॉम क्रूज ने इस समापन समारोह में स्टंट परफॉर्म किया और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ साथ ही ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस पहुंचाया, जहां पर 2028 ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना है। क्रूज सिमोन बाइल्स और एलए के मेयर से ओलंपिक ध्वज लेकर एक प्लेन से जंप किया और फिर बाइक के जरिए ओलंपिक ध्वज को लेकर लॉस एंजिलिस पहुंचे और अमेरिका के महान धावक माइकल जॉनसन को ध्वज सौंपा दिया।

read more – Rajasthan Heavy Rain : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 20 लोगों की मौत, स्कूलों में छुट्टी घोषित

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.