Paris Olympics 2024
टेनिस स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कड़े मुकाबले में स्पेन के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज को हराकर अपने करियर का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। इसके साथ ही 37 वर्षीय जोकोविच ओलंपिक इतिहास में सबसे उम्रदराज टेनिस गोल्ड मेडल विजेता बने हैं।
read more – CG News : पहली बार कावड़ियों और शिवभक्तों पर होगी पुष्पवर्षा, सीएम साय आज हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा
जोकोविच ने स्पेन के अल्काराज के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की और अपने 24 ग्रैंडस्लैम खिताब में एक और उपलब्धि जोड़ दी। जोकोविच इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों वर्ग में सबसे अधिक हफ्तों तक नंबर एक रैंकिंग पर काबिज रहने वाले खिलाड़ी हैं।
Paris Olympics 2024
जोकोविच ने इससे पहले 2008 बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मौजूदा खेलों में सेमीफाइनल में इटली के कांस्य पदक विजेता लोरेंजो मुसेटी के खिलाफ जीत से पहले जोकोविच ने अपने तीनों ओलंपिक सेमीफाइनल गंवाए थे। बता दें ये इस ओलंपिक में उनका पहला स्वर्ण पदक है।
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही नोवाक जोकोविच ने अपना गोल्डन स्लैम पूरा कर लिया। ऐसा करने वाले नोवाक दुनिया के सिर्फ 5वें टेनिस प्लेयर हैं। नोवाक से पहले स्टेफी ग्राफ, आंद्रे अगासी, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स ने गोल्डन स्लैम पूरा किया है।
बता दें कि नोवाक इस समय दुनिया के नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी हैं। उनका जन्म 22 मई 1987 को सर्बिया में हुआ था। वह 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलवा उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम सिंगल हैं।