spot_img
Friday, May 2, 2025

Raipur Road Accident : तेलीबांधा ब्रिज पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचला, चालक फरार

Raipur Road Accident रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह 5 से 6 बजे के...

Latest Posts

Paris Olympics 2024 : सीन नदी पर हुआ पेरिस ओलंपिक का भव्य आगाज, सिंधु-शरत ने की भारतीय टीम की अगुवाई, पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को दी बधाई

Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में ओपनिंग सेरेमनी में 129 सालों के खेलों के इस महाकुंभ में पहली बार नाव पर राष्ट्रों की परेड का आयोजन कराया गया। फ्रांस की राजधानी में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में कुल 206 देश के 10500 एथलीट्स ने हिस्सा लिया। जिसमे भारत के कुल 117 एथलीट्स की टीम शामिल है।

नावों की ये परेड लगभग 6 किलोमीटर की थी। सारे एथलीट्स सीन नदी पर नावों से शहर में घूमते हुए ट्रोकेडारो गार्डन पहुंचे। वहीं भारत की ओलंपिक टीम 84वें नंबर पर इस परेड में एंटर किया। भारतीय ओलंपिक दल के फ्लैग बियरर स्टार शटलर पीवी सिंधु और टेबल टेनिस खिलाड़ी शरथ कमल थे।

Paris Olympics 2024

भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की। भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा परिधान धारण किये थे।

Paris Olympics 2024

भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इस आयोजन में भाग लिया। पेरिस ओलंपिक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय दल को शुभकामनाएं दी। ओपनिंग सेरेमनी के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मौजूद रहे। पॉप स्टार लेडी गागा ने शानदार गाने की प्रस्तुति दी। इस दौरान लगभग 3 लाख दर्शक मौजूद रहे।

शनिवार (27 जुलाई) को भारत का बैडमिंटन कार्यक्रम
  • शाम 7.10 बजे- पुरुष एकल ग्रुप, लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
  • रात 8 बजे- पुरुष युगल ग्रुप- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी व रोनन लाबर (फ्रांस)
  • रात 11.50 बजे- महिला युगल ग्रुप- अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग व कोंग ही योंग (कोरिया)

Paris Olympics 2024

ये भारतीय खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में शामिल

  • ध्वजवाहक- पीवी सिंधू (बैडमिंटन), शरत कमल (टेबिल टेनिस)
  • तीरंदाजी- दीपिका कुमारी, तरूपदीप राय
  • मुक्केबाजी- लवलीना बोरगोहेन
  • टेबल टेनिस- मनिका बत्रा
  • टेनिस- रोहन बोपन्ना, सुमित नागल, श्रीराम बालाजी
  • निशानेबाजी- अंजुम मौदगिल, सिफत कौर सामरा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अनीश
  • घुड़सवारी-अनुष अग्रवाल
  • गोल्फ- शुभंकर शर्मा
  • हॉकी-कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह
  • जूडो- तूलिका मान
  • पाल नौकायन- विष्णु सरवनन, नेत्रा कुमानन
  • तैराकी- श्रीहरि नटराज, धिनिधि देसिंघु

ओलंपिक खेलों में तीन बार हो चुके हमले

साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में पहला हमला हुआ था। कुछ अराजक तत्वों ने भीड़ पर बम फेंक दिया था। वहीं, दूसरा हमला 1972 में जर्मनी के म्यूनिख ओलंपिक गेम्स के दौरान हुआ था। इस हमले में फिलिस्तीन के एक आतंकी ग्रुप ने इजरायल के 11 खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बंधक बना लिया था। 1996 अटलांटा ओलपिंक में पाइप बम से हमला हुआ था।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.