spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bilaspur-Itwari Express : RPF की सतर्कता से 3.37 करोड़ की तस्करी नाकाम…! सोने-चांदी के ढेर से भरा था बैग

बिलासपुरर, 14 अक्टूबर। Bilaspur-Itwari Express : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की मंडल टास्क टीम, नागपुर द्वारा 11 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया...

Latest Posts

Paris Olympic 2024 : दो कांस्य पदक जीत चुकी मनु भाकर गोल्ड के साथ हैट्र्रिक लगाने से चूकीं

Paris Olympic 2024

भारत की नजर आज पेरिस ओलंपिक में अपने गोल्ड मेडल पर थी है, लेकिन यहां कामयाबी नहीं मिली। दरअसल भारत की 22-वर्षीय निशानेबाज़ मनु भाकर पेरिस ओलंपिक्स-2024 में एक और इवेंट के फाइनल में पहुंची थी। शनिवार को हुए मुकाबले में मनु चौथे नंबर पर रहीं और इवेंट से बाहर हो गई। इससे वह विमेन्स 25 मीटर पिस्टल इवेंट के क्वॉलिफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं थी विमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में दो कांस्य पदक जीत चुकीं मनु शनिवार को अपने तीसरे पदक के लिए निशाना लगाएंगी।

पिछले दोनों ही मौके पर मनु देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीत पाई लेकिन इस बार तैयारी पहले से बेहतर नजर आ रही है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इस बार के ओलंपिक में जो किया है वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने उतरी इस निशानेबाज की पिस्टल में आई खराबी ने उनका सपना तोड़ा था। तब वह रो पड़ी थी और पिछले ओलंपिक की कसर इस बार वह पूरा करने उतरी।

READ MORE – Delhi Public School : डीपीएस स्कूल में पांच वर्षीय बच्ची के साथ लैंगिक छेड़छाड़, परिजनों ने किया जोरदार हंगामा

मुक्केबाज निशांत देव भी पदक पक्का करने के लिए पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे। इसके अलावा दीपिका कुमारी और भजन कौर भी महिलाओं के व्यक्तिगत राउंड ऑफ 16 में एक्शन में होंगी।

Paris Olympic 2024

पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन भारत का कार्यक्रम
पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन शनिवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है । निशानेबाजी : महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन) : रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30 महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल) : मनु भाकर (दोपहर एक बजे) तीरंदाजी : महिला व्यक्तिगत पेरिस, दो अगस्त (भाषा) पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन शनिवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है । निशानेबाजी : महिला स्कीट क्वालीफिकेशन (पहला दिन) : रेइजा ढिल्लों और माहेश्वरी चौहान : दोपहर 12.30 महिला 25 मीटर पिस्टल (फाइनल) : मनु भाकर (दोपहर एक बजे) तीरंदाजी : महिला व्यक्तिगत (1/8 एलिमिनेशन) : दीपिका कुमारी बनाम मिशेले क्रोपेन (जर्मनी) , दोपहर 1 . 52 बजे महिला व्यक्तिगत (1/8 एलिमिनेशन) : भजन कौर बनाम डियांडा चोइरूनिसा (इंडोनेशिया) दोपहर 2 . 05 बजे । पाल नौकायन : महिला डिंगी (रेस पांच): नेत्रा कुमानन – दोपहर 5 . 55 बजे महिला डिंगी (रेस छह): नेत्रा कुमानन – शाम 7 . 03 बजे पुरुष डिंगी (रेस पांच): विष्णु सरवनन – दोपहर 3 . 45 बजे पुरुष डिंगी (रेस छह): विष्णु सरवनन – दोपहर 4 . 53 बजे मुक्केबाजी : पुरूष वेल्टरवेट (क्वार्टर फाइनल) : निशांत देव बनाम मार्को वेरडे (मैक्सिको) : रात 12 . 18 बजे ।

READ MORE – Train Cancelled in CG : छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों को लगा बड़ा झटका, SECR ने 72 ट्रेनों को किया रद्द, 4 से 20 अगस्त तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, देखें सूची

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.