Pappu Yadav Threat
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान के नंबर +92 3360968377 से वाट्सएप के जरिए मैसेज में जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से मैसेज भेजेने वाले शख्स ने गुरूवार को मैसेज कर कहा है कि 24 घंटे नजर रखी जा रही है।
झारखंड में तो बच निकला, तेरी किस्मत साथ दे रही है, लेकिन कब तक बचेगा। सांसद के कार्यालय अर्जुन भवन का फोटो भेजकर रेकी करने की बात भी कही जा रही है। यह मैसेज व सांसद के कार्यालय की रेकी संबंधी फोटो सांसद पप्पू यादव के ग्रुप में डालकर मीडिया को उनके द्वारा यह जानकारी दी गई है। वही इस धमकी के बाद सांसद पप्पू यादव ने बताया कि धमकी संबंधी सब चीज ग्रुप में भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं। कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे पप्पू यादव को धमकी दे रहे हैं। 18 नवंबर को पप्पू यादव को पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था। धमकी देते हुए शख्स ने कहा था कि अगर पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से माफी नहीं मांगी तो 24 दिसंबर से पहले जान से मार देंगे।
read more – Russia Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर जवाबी कार्यवाही देते हुए दागे बैलिस्टिक मिसाइल….