spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Big Blow : नक्सल संगठन को बड़ा झटका…! सीसी सदस्य सोनू दादा सहित 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कांकेर, 14 अक्टूबर। Big Blow : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को अब तक का सबसे बड़ा सफलता मिली है। खबर है कि...

Latest Posts

Pannu claims he gave ₹134 crore to Arvind Kejriwal: खालिस्तानी आतंकी पन्नू का दावा, दिल्ली धमाके के दोषी को छुड़ाने के लिए केजरीवाल से ₹134 करोड़ रुपए में हुई थी डील

Pannu claims he gave ₹134 crore to Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम केजरीवाल अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें खत्म कम नहीं हो रही हैं। ईडी केजरीवाल को पहले ही हिरासत में रखे हुए हैं। इस बीच नई मुसीबत सामने आ गई। खबर है कि आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस यानी SFJ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दावा किया कि खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 2014 में 134 करोड़ रुपए दिए थे और बदले में केजरीवाल ने दिल्ली ब्लास्ट के दोषी को छुड़ाने का वादा किया था। पहले वीडियो देख लेते हैं फिर इसका मतलब बताउंगा।

पन्नू ने दावा किया, 2014 में न्यूयॉर्क के गुरुद्वारा रिचमंड हिल्स में केजरीवाल के साथ बैठक की थी। इसमें AAP के संयोजक केजरीवाल ने रुपयों के बदले 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट में दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर को जेल से रिहा कराने का वादा किया था। पन्नू ने इसका वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उसने केजरीवाल पर वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया है। पन्नू के आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। लेकिन पार्टी सूत्रों ने पन्नू के दावों का खंडन करते हुए उसे बेतुका बताया है।

Pannu claims he gave ₹134 crore to Arvind Kejriwal

पन्नू ने ये वीडियो सोमवार 25 मार्च को जारी किया था। पन्नू ने वीडियो में चेतावनी भी दी। उनसे कहा- एक बार केजरीवाल को जेल भेज दिया गया, तो जेल में खालिस्तान समर्थक कैदी उनसे पूछताछ करेंगे। साथ ही केजरीवाल पर जेल में हमला करवाने की धमकी दी।

अब आपको बताते हैं कि कौन हैं देविंदर पाल सिंह भुल्लर
भुल्लर का जन्म 26 मई 1965 में बठिंडा के गांव दियाल बहका में हुआ था। उसने हाई एजुकेशन इंजीनियरिंग में की। इसके बाद वो लुधियाना में एक कॉलेज में प्रोफेसर बन गया। लेकिन साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार और दिल्ली सिख दंगों के बाद भुल्लर का मन बदल गया। उसने खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स जॉइन कर ली। उसे सितंबर 1993 के दिल्ली बम ब्लास्ट का दोषी पाया गया है और बीते 25 साल से ज्यादा समय से वो जेल में बंद है। भुल्लर को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। 25 अगस्त 2001 दोषी साबित होने पर कोर्ट ने उसे फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया था।

Pannu claims he gave ₹134 crore to Arvind Kejriwal

भुल्लन को लेकर केजरीवाल पर पन्नू के आरोप कितने सच हैं ये तो वक्त बताएगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स दावा करती हैं, 2014 में अरविंद केजरिवाल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दिल्ली बम ब्लास्ट के दोषी देविंदर पाल सिंह भुल्लर की माफी की मांग करते हुए एक लेटर भी लिखा था। जनवरी 2024 में सेटेंस रिव्यू बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने भुल्लर की याचिका को खारिज कर दिया था। इससे पन्नू के रुपए देने का वाली वक्त का टाइम और केजरीवाल द्वारा लेटर लिखने का वक्त भी एक ही है।

 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.