spot_img
Friday, November 28, 2025

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट...

Latest Posts

Pan Masala Brand : मशहूर पान मसाला ब्रांड ग्रुप की बहू दीप्ति चौरसिया ने कर ली आत्महत्या…दुपट्टे से लटका मिला शव…छोड़ा Suicide नोट

नई दिल्ली, 26 नवंबर। Pan Masala Brand : देश के मशहूर पान मसाला ब्रांड कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर चौरसिया के परिवार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। उनकी बहू दीप्ति चौरसिया दिल्ली के वसंत विहार स्थित आवास में मृत पाई गईं। उनका शव चुनरी के सहारे लटका हुआ मिला।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे अभी गोपनीय रखा गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नोट में किसी का नाम सीधे तौर पर नहीं लिखा गया है, लेकिन दीप्ति के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है।

2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी दीप्ति की शादी

दीप्ति चौरसिया की शादी वर्ष 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। उनका 14 साल का एक बेटा भी है। परिवार से जुड़े लोगों के मुताबिक, हरप्रीत की दो शादियों के बारे में चर्चा है, तथा उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री बताई जाती हैं, बहरहाल, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पति ने कर रखी दो शादियां

बताया जा रहा है कि दीप्ति और हरप्रीत के रिश्तों में पिछले कुछ सालों से खटास चल रही थी। इसका कारण है कि हरप्रीत ने दो शादी कर रखी है। उसकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारत के फिल्मों की अभिनेत्री है। दीप्ति चौरसिया के आत्महत्या केस की जांच दिल्ली की वसंत विहार पुलिस कर रही है।

‘कमला पसंद’ का कारोबार

कमला पसंद भारत के सबसे बड़े पान मसाला ब्रांडों में शामिल है, जिसका नेटवर्क कानपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर में फैला हुआ है। इसके संस्थापक कमला कांत चौरसिया हैं, जिन्होंने करीब 40-45 साल पहले कानपुर के फीलखाना इलाके में छोटे स्तर से इसकी शुरुआत की थी।

1980–85 के दौरान उन्होंने घर पर पान मसाला (Famous Pan Masala Brand) बनाना शुरू किया था और धीरे-धीरे यह कारोबार अरबों रुपये के टर्नओवर तक पहुंचा। ‘कमला कांत कंपनी LLP’ के पास ब्रांड का ट्रेडमार्क है, जबकि ‘केपी ग्रुप’ मुख्य पान मसाला कंपनी है, जिसके मालिक कमला कांत और कमल किशोर चौरसिया हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.