Pakistani Celebrity Reaction On Operation Sindoor
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी बंकरों और ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
पाकिस्तान की प्रतिक्रियाएं:
भारत की इस सैन्य कार्रवाई पर पाकिस्तान की लोकप्रिय हस्तियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है:
माहिरा खान, जो बॉलीवुड फिल्म रईस में नजर आ चुकी हैं, ने लेखिका फातिमा भुट्टो के ट्वीट को शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
“Seriously… कायरतापूर्ण! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे, सदबुद्धि दे। आमीन।”
हानिया आमिर ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए कहा:
“यह ताकत नहीं है, यह शर्मनाक है, यह कायरता है। और हम आपको देख रहे हैं। अल्लाह हमारे देश को बचाए।”
उन्होंने आगे कहा कि मासूम लोगों पर बम गिराना कोई रणनीति नहीं बल्कि निर्दयता है।
फातिमा भुट्टो का दावा:
पाकिस्तानी लेखिका फातिमा भुट्टो ने दावा किया कि एयर स्ट्राइक में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है और भारत ने “सोते हुए लोगों पर बमबारी” की। उन्होंने सवाल उठाया कि “कैसा राज्य नागरिक क्षेत्रों पर बम गिराता है?”
भारत का रुख:
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बताया है। देश भर में इस कार्रवाई को लेकर राष्ट्रवादी माहौल है, जबकि पाकिस्तान में इसे लेकर गहरा आक्रोश और आलोचना देखी जा रही है।