PAKISTANI AGENT ARRESTED IN RAJASTHAN
जयपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एक युवक को राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए महत्वपूर्ण सूचना पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसियों की तीन महिला हैंडलर्स को देता था।
READ MORE – TRANSFER OF 13 IAS OFFICERS : CG में हुई बड़ी प्रशासनिक सर्जरी। 13 IAS अफसरों के तबादले, आदेश जारी
आरोपी युवक का नाम आनन्दराज (22 वर्ष) है, उसे कोटपुतली-बहरोड़ से गिरफ्तार किया गया है। जो सूरतगढ़ आर्मी कैंट के बाहर वर्दी का स्टोर चलाता था। एडीजी संजय अग्रवाल ने बताया कि आर्मी परिसर के पास काम करने और वर्दी स्टोर के माध्यम से आरोपी आनंद राज सैन्यकर्मियों के संपर्क में था।
PAKISTANI AGENT ARRESTED IN RAJASTHAN
इस कारण उसे सेना के संबंध में जानकारी रहती थी। इंटेलिजेंस जयपुर की टीम ने आनंद राज की गतिविधियों पर नजर रखी तो सामने आया कि वह खुफिया जानकारी इकट्ठा कर सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की तीन महिला हैंडलर्स को भेज रहा था।
आनंद राज पिछले कुछ समय से वर्दी स्टोर का काम छोड़कर बहरोड क्षेत्र में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। इस दौरान भी वह पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी की महिला हैंडलर से लगातार संपर्क में रहा और अपने स्रोतों से सेना की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त कर महिला पाक एजेंट को शेयर कर रहा था।