Pakistan Violence
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के रिहाई को लेकर उनके समर्थकों का प्रदर्शन सोमवार को हिंसक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी इस्लामाबाद के बाहर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई।
read more – Blast in Chandigarh : चंडीगढ़ के नाइट क्लब के बाहर ब्लास्ट, बाइक सवार हमलावरों ने किया विस्फोट
इसके अलावा 119 लोग घायल हो गए। बता दें कि इमरान खान की पार्टी ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया था, जिसके बाद से हिंसा से निपटने के लिए राजधानी इस्लामाबाद में आर्टिकल 245 लागू कर दिया गया है। वहीं प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है। पाकिस्तानी सेना को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी इलाके में कर्फ्यू लगाने का अधिकार दे दिया गया है।
बता दें कि इमरान खान (Imran Khan), जो पिछले साल अगस्त से जेल में हैं, ने हाल ही में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया था। उन्होंने अपने खिलाफ हो रहे अन्यायपूर्ण गिरफ्तारियों का विरोध किया और अपनी पार्टी का समर्थन जुटाने का प्रयास किया। सरकार ने प्रदर्शनकारियों को राजधानी से दूर स्थान पर प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बुशरा बीबी ने खारिज कर दिया।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने चेतावनी दी है कि अगर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा वाले क्षेत्रों में प्रवेश किया तो “गंभीर परिणाम” भुगतने पड़ सकते हैं। बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि जब तक इमरान खान की रिहाई नहीं होगी तब तक यह मार्च खत्म नहीं होगा। वे अपनी आखिरी सांस तक लड़ती रहेंगी। बुशरा ने कहा कि यह सिर्फ इमरान खान की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है।
बता दें कि इमरान खान पर 200 से ज्यादा मामले इमरान खान रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना के केस में दोषी करार दिया था। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से उन पर 200 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं।
read more – Chief minister eknath Shinde resigned: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद