Pakistan News
नीतू सिंह. रायपुर। अब ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है। हाल ही में कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान में एक्स (ट्विटर) को बंद किया गया था। जिसके बाद अब बारी आई फेसबुक और इंस्टाग्राम की है।
पाकिस्तान सरकार का ऐलान –
सोशल मीडिया एक्स को छह महीने से ज्यादा समय तक ब्लाक करने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब फेसबुक और इंस्टाग्राम भी देश में बैन कर दिया। पाकिस्तान सरकार ने बिना नोटिस दिए इसे बंद करने का ऐलान किया। लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे इन तीनों प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद होने से लोगो को हो रही परेशानी।
Pakistan News
सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए गया फैसला –
यह प्रतिबंध उच्च न्यायपालिका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) और सरकार पर दबाव बनाए रखने वाले शक्तिशाली सैन्य प्रतिष्ठान के बीच चल रही खींचतान के बीच लगाया गया है। मुख्यमंत्री मरयम नवाज की अगुआई वाली पंजाब सरकार इससे पहले ही पवित्र महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए संघीय सरकार से सभी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाने को कह चुकी थी।
read more – NEET PAPER LEAK CASE : NEET पेपर लीक मामले में FIRST YEAR की स्टूडेंट गिरफ्तार, CBI का एक्शन जारी