AB News

Paddy Seized : अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई…450 कट्टा धान जब्त, राजस्व-मंडी विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय

Paddy Seized: Major action against illegal storage... 450 bags of paddy seized, joint team of Revenue-Market Department activated

Paddy Seized

रायपुर, 24 नवंबर। Paddy Seized : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत महासमुंद जिले के विकासखंड सरायपाली के ग्राम बलोदा में एसडीएम सरायपाली के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं मंडी प्रबंधन की संयुक्त टीम द्वारा 450 कट्टा धान जब्त किया है। जब्त धान टिकेश्वर साहू के गोदाम में बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से संग्रहित पाया गया।

जांच टीम ने गोदाम को सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में धान की अवैध खरीदी-बिक्री, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए जांच-पड़ताल की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Exit mobile version