AB News

OSD Removed : बड़ा प्रशासनिक बदलाव…! मंत्री टंक राम वर्मा के निजी सहायक दुर्गेश कुमार वर्मा हटाए गए…आदेश जारी यहां देखें

IAS Transfer Breaking: Administrative reshuffle in Chhattisgarh…! 13 IAS officers newly posted…Shikha Rajput Tiwari given important responsibility…see order

IAS Transfer Breaking

रायपुर, 27 नवंबर। OSD Removed : छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। रेवेन्यू और डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर टंक राम वर्मा के पर्सनल एस्टैब्लिशमेंट में स्पेशल असिस्टेंट के पद पर तैनात दुर्गेश कुमार वर्मा (RAPSEC 2013) को तुरंत प्रभाव से हटाकर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ में पोस्ट करने का ऑर्डर जारी किया गया है।

क्या है पूरा आदेश

दुर्गेश कुमार वर्मा को OSD/स्पेशल असिस्टेंट (प्राइवेट एस्टैब्लिशमेंट) के तौर पर उनकी मौजूदा पोस्ट से रिलीव कर दिया गया है। यह ऑर्डर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने 27 नवंबर, 2025 को जारी किया था। अब उन्हें जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में पोस्ट किया गया है। बता दें कि, टंक राम वर्मा वर्तमान में राजस्व, आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और उच्च शिक्षा जैसे विभागों के प्रभारी मंत्री हैं। दुर्गेश कुमार वर्मा पहले उनकी निजी स्थापना में विशेष सहायक (OSD / Private staff) के रूप में थे। यह आदेश अचानक जारी हुआ, और इसे तत्काल प्रभाव से भारमुक्त कहा गया है, यानी अब वे उस निजी स्थापना-पद पर नहीं रहेंगे। निजी स्थापना (OSD / Special Assistant) की बजाय सामान्य प्रशासन विभाग में तैनाती, यह संकेत हो सकता है कि उनकी निजी स्थापना से हटने के पीछे प्रशासनिक पुनर्गठन या विभागीय समायोजन हो। यह कदम राज्य सरकार द्वारा विभागीय पुनर्रचना या निजी स्टाफ की समीक्षा के तहत लिया गया हो सकता है, इससे अन्य मंत्रियों या विभागों में भी बदलाव की संभावना बन जाती है।
Exit mobile version