Opposition protest in Parliament
नई दिल्ली। गुरुवार को पार्लियामेंट में विंटर सेशन का आठवा दिन। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। सभी नारे लगा रहे हैं, गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं। बीते सात दिनों से संसद का सत्र जारी है। यानी पिछली 7 कार्यवाहियों में भी संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग पर हंगामा देखने को मिला लेकिन अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
सदन की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसदों में राहुल और प्रियंका गांधी भी अन्य विपक्षी सांसदों के साथ शामिल हुए। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए ये भी कहा- ‘स्कूल देखो- अडाणी’, ‘सड़कें देखो- अडाणी’, ‘ऊपर देखो- अडाणी, नीचे देखो- अडाणी’ के नारे लगाए।
राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान कहा- आप (मोदी सरकार) कभी अदाणी मामले की जांच कराओगे? आप मोदी जी, अडाणी जी की जांच नहीं करा सकते। क्योंकि मोदी, अडाणी की जांच कराएंगे तो अपनी ही जांच कराएंगे। मोदी और अडाणी दो नहीं, एक हैं।
Opposition protest in Parliament
इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता शामिल हुए। सभी ने जैकेट पहन रखी थी। इस पर लिखा था ‘अदाणी और मोदी’ एक हैं।
इन लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
विपक्ष अरबपति गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहा है, जिन्हें अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वत धोखाधड़ी के आरोपों में दोषी ठहराया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और उनकी सांसद बहन प्रियंका गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।