Operation Shield
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित ‘ऑपरेशन शील्ड’ को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। 29 मई को आयोजित की जाने वाली इस सिविल डिफेंस मॉकड्रिल को प्रशासनिक कारणों के चलते टालने का निर्णय लिया गया है। गृह मंत्रालय की अगुवाई में इस अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों—गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई केंद्र शासित प्रदेशों में शाम 5 बजे से किया जाना था।
बता दें कि सरकारी आदेश में सभी सिविल डिफेंस कंट्रोलर्स और संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि ‘ऑपरेशन शील्ड’ को अगली सूचना तक स्थगित माना जाए। गुजरात और राजस्थान सरकारों ने भी इसके स्थगन की आधिकारिक पुष्टि की है। वहीं, चंडीगढ़ प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अब गुरुवार को कोई ब्लैकआउट या मॉकड्रिल नहीं होगी।
Operation Shield
क्या था ‘ऑपरेशन शील्ड’ का मकसद:
यह मॉकड्रिल आपातकालीन परिस्थितियों जैसे हवाई हमले, दुश्मन ड्रोन हमले, ब्लैकआउट, मेडिकल इमरजेंसी और एग्जिट ऑपरेशनों के अभ्यास पर केंद्रित थी। इसका उद्देश्य नागरिकों और प्रशासन को आपदा की स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया के लिए तैयार करना था। इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, स्थानीय प्रशासन, और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी प्रस्तावित थी।
ब्लैकआउट और ड्रोन हमले की मॉकड्रिल भी टली:
अभ्यास के तहत गुरुवार रात 8:00 से 8:15 बजे तक आम नागरिक इलाकों में ब्लैकआउट की योजना थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, एक सैन्य स्टेशन पर दुश्मन ड्रोन हमले की स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का रेस्क्यू सिमुलेशन भी स्थगित कर दिया गया है।
Operation Shield
नई तारीख जल्द होगी घोषित:
केंद्र सरकार जल्द ही ‘ऑपरेशन शील्ड’ की नई तारीख का ऐलान करेगी। तब तक के लिए सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है।