Operation Muskaan
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेशव्यापी अभियान चलाया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक इस अभियान की मदद से राज्यभर के कुल 504 गुमशुदा बच्चों को तलाश कर परिजनों की खोई खुशियां वापस लौटाई है। इस अभियान में सबसे ज्यादा दुर्ग के 93, बलौदाबाजार 58, बिलासपुर के 41 एवं शेष अन्य जिलों द्वारा गुमशुदा बच्चों को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
Operation Muskaan
पुलिस के मुताबिक इस अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में गठित पुलिस टीम द्वारा हर संभावित स्थानों पर जाकर गुमशुदा बच्चों की बरामदगी की गई है। पुलिस ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों में बच्चों की तलाश में यह ऑपरेशन चलाकर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
ऑपरेशन मुस्कान का उद्देश्य
ऑपरेशन मुस्कान लापता बच्चों का पता लगाने और उनके पुनर्वास के लिए काम करने वाली एक योजना है। जिसे गृह मंत्रालय के अधीन संचालित किया जाता है। यह एक ऐसा अभियान है जिसमें राज्य के पुलिस कर्मचारी लापता बच्चों की पहचान करने, उन्हें बचाने और उन्हें उनके परिवारों से मिलवाने के लिए कोशिश करते हैं। इसमें कई साल पहले गुमशुदा हुए बच्चों को भी पुलिस ने ढूंढकर निकाला है।