spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Bharatmala Project Scam : भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में बड़ा खुलासा…! EOW की विशेष कोर्ट में 7600 पन्नों का चालान पेश…यहां देखें Video

रायपुर, 13 अक्टूबर। Bharatmala Project Scam : छत्तीसगढ़ में भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW)...

Latest Posts

Oman Airways flight : चेन्नई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, ओमान एयरवेज का रनवे पर टायर फटने से बाल-बाल बचे यात्री

Oman Airways flight

चेन्नई। चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ओमान एयरवेज की एक फ्लाइट का टायर क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक मस्कट से 146 यात्रियों को लेकर आ रहे एक विमान का यहां शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय टायर फट गया। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। मेंटेनेंस क्रू ने शनिवार को फ्लाइट के उतरने के बाद इस बात की जानकारी दी।

अनुमान लगाया गया कि फ्लाइट के टायर को लैंडिंग के वक्त नुकसान पहुंचा होगा। यह फ्लाइट से शाम 05:30 बजे मस्कट से रवाना हुई थी। पायलट द्वारा फ्लाइट को लैंड करने के बाद, नियमित रखरखाव के दौरान चालक दल ने पाया कि पीछे बाईं ओर का एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया था।

हालांकि, टायर फटने की कोई घटना नहीं हुई थी। शुरुआती जांच से पता चला कि हवाई जहाज के टायर की बाहरी परत जिसे ‘ट्रेड’ कहा जाता है, क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो लैंडिंग के दौरान हो सकती है। हवाई जहाज के टायर, कार के टायर से अलग होते हैं क्योंकि उनमें मजबूत ट्रेड होता है,

जो लैंडिंग और टेक-ऑफ के दौरान गीले रनवे पर पकड़ बनाने, गर्मी को दूर करने और पर्याप्त स्टेबिलिटी प्रदान करने में मदद करता है। फ्लाइट में अन्य रखरखाव जांच की गई और सूत्रों के मुताबिक, उसे एक नए टायर का इंतजार है। वहीं फ्लाइट की वापसी यात्रा रद्द कर दी गई है और सभी यात्रियों को शहर भर के होटलों में ठहराया गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.