spot_img
Tuesday, October 14, 2025

Naxali Kartut : बीजापुर में नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को मार डाला…! पर्चा जारी कर लिखा- हमारी जानकारी पुलिस को देता था

बीजापुर, 14 अक्टूबर। Naxali Kartut : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर माओवादियों ने खूनी वारदात को अंजाम दिया है। इस बार...

Latest Posts

Odisha YouTuber : पाकिस्तानी जासूसी केस में नया मोड़, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद अब ओडिशा की प्रियंका सेनापति से पूछताछ!!!

Odisha YouTuber

पुरी। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई हैं। ओडिशा के पुरी की रहने वाली प्रियंका एक ट्रैवल व्लॉगर हैं और उनके यूट्यूब चैनल “Prii_vlogs” पर 14,600 सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम पर उनके करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं।

READ MORE – Youtuber Jyoti Malhotra News : ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस, पाकिस्तान के बाद चीन से भी निकला कनेक्शन, ट्रैवल हिस्ट्री और फंडिंग पर जांच तेज

प्रियंका की ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती थी और दोनों ने कई वीडियो एक साथ बनाए हैं। इसी कारण से वह जांच एजेंसियों के शक के घेरे में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका करीब 2–3 महीने पहले करतारपुर कॉरिडोर के ज़रिए पाकिस्तान गई थीं और मार्च 2025 में उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा के वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए थे।

Odisha YouTuber

पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने बताया कि प्रियंका के पाकिस्तान दौरे और ज्योति के साथ संबंधों की हर एंगल से जांच की जा रही है। इस बीच, प्रियंका ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि ज्योति सिर्फ उनकी एक यूट्यूबर दोस्त थी और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि ज्योति पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही और कहा, “राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।”

फिलहाल, प्रियंका को गिरफ्तार नहीं किया गया है और वह पुरी स्थित अपने घर में हैं। उनके पिता ने बताया कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने उनसे भी पूछताछ की है, लेकिन उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं है कि प्रियंका की पाकिस्तान यात्रा या ज्योति से उनकी मुलाकात कितनी गहरी थी।

यह मामला अब एक बड़ा इंटरनेशनल इंटेलिजेंस इन्वेस्टिगेशन बनता जा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया के ज़रिए बने संबंध अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चुनौती बनते दिख रहे हैं।

READ MORE – Bank Branch In Sukma : सुकमा के जगरगुंडा में दशकों बाद बैंकिंग सेवाओं की वापसी, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास की नई सुबह!!!!

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.