spot_img
Sunday, July 13, 2025

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF : रेलवे सुरक्षा बल को पहली महिला डीजी मिली, सोनाली मिश्रा की नियुक्ति से...

Sonali Mishra will be the first woman DG of RPF नई दिल्ली। भारत के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इतिहास में पहली बार किसी महिला...

Latest Posts

Odisha College Student Sets Herself On Fire : शिक्षक की हैवानियत, सिस्टम की खामोशी और एक छात्रा की चीखती आग!!!!

Odisha College Student Sets Herself On Fire

बालासोर। ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित फकीर मोहन कॉलेज की बीएड सेकंड ईयर की छात्रा ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली। आरोप है कि कॉलेज के इंटीग्रेटेड बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू द्वारा उसका लंबे समय से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था। छात्रा ने कई बार इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की, मगर उसे लगातार नजरअंदाज किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा ने कॉलेज गेट पर धरना दिया, प्रदर्शन किया, मगर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उसने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा ली। घटना का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जिसमें वह लपटों में लिपटी तड़पती और दौड़ती हुई नजर आ रही है। एक छात्र ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को पहले बालासोर जिला अस्पताल ले जाया गया और फिर हालत नाजुक होने पर एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया।

Odisha College Student Sets Herself On Fire

वहीं इस पूरी घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। आरोपी शिक्षक समीर कुमार साहू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बयान दिया कि शिकायत पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन छात्रा ने ‘इंतजार नहीं कर सकती’ कहकर खुद को आग लगा ली।

बता दें कि प्रशासनिक लापरवाही और समय पर कार्रवाई न होना इस पूरे मामले में मुख्य कारण के रूप में सामने आया है। छात्र संगठनों ने कॉलेज प्रशासन और शिक्षा विभाग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। ये घटना न सिर्फ छात्रा की पीड़ा की गवाही है, बल्कि यह भी दिखाती है कि शैक्षणिक संस्थानों में यौन शोषण को लेकर कितनी गंभीरता बरती जा रही है। यह घटना हमारे समाज और संस्थानों के लिए एक चेतावनी है कि जब पीड़िता की आवाज बार-बार अनसुनी की जाती है, तब वह ऐसा कदम उठाने को मजबूर होती है — जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर देता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.