AB News

Oath Ceremony : जसपुर ब्लॉक के 36 नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ली शपथ…शेष पंचायतों में चुनाव के इंतजार…VIDEO

Oath Ceremony: 36 newly elected village heads of Jaspur block took oath...waiting for elections in the remaining panchayats...VIDEO

Oath Ceremony

जसपुर/उत्तराखंड, 28 अगस्त। Oath Ceremony : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बाद पूरे उत्तराखंड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर ब्लॉक में भी ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

जसपुर खंड विकास अधिकारी कमल किशोर पांडे की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय सभागार में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां 36 ग्राम पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रधानों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

खंड विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि जसपुर ब्लॉक में कुल 51 ग्राम पंचायतें हैं, लेकिन अभी 15 पंचायतों में वार्ड मेंबर्स का चुनाव न होने के कारण वहां शपथ प्रक्रिया नहीं हो सकी है। जैसे ही संबंधित पंचायतों में चुनाव संपन्न होंगे, वहां भी शपथ दिलाई जाएगी।

इस मौके पर बीडीओ कमल किशोर पांडे ने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ग्राम पंचायतें ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। उन्होंने प्रधानों से अपील की कि वे ईमानदारी, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता देकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

मुख्य बातें

जसपुर ब्लॉक की 51 में से 36 ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने ली शपथ

15 पंचायतों में वार्ड सदस्यों का चुनाव बाकी, इसलिए प्रक्रिया लंबित

कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास कार्यालय सभागार में किया गया

बीडीओ कमल किशोर पांडे ने दी प्रधानों को शुभकामनाएं और सलाह

शपथ ग्रहण समारोह में संबंधित विभागों के अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव एवं स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे। ग्रामीणों को उम्मीद है कि नई पंचायतें उनके क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगी।

Exit mobile version