spot_img
Wednesday, April 30, 2025

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE : विशाखापट्टनम में श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर में हादसा, दीवार गिरने से 8 श्रद्धालुओं की मौत, चंदनोत्सव में मचा कोहराम

SRI VARAHALAKSHMI TEMPLE COLLAPSE आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में बुधवार तड़के एक बड़े हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। प्रसिद्ध श्री वराहालक्ष्मी...

Latest Posts

करोड़ो खर्च के बावजूद छत्तीसगढ़ में घटी तेंदुए की संख्या! NTCA ने जारी की रिपोर्ट, पहले 852 थे 5 साल बाद 722 हो गए

The number of leopards decreased in Chhattisgarh! NTCA released report

रायपुर. नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी (NTCA) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ में बीते 5 सालों में 130 तेंदुए कम हो गए है, खाने पीने और सुरक्षा में करोड़ों खर्च किया गया बावजूद इसके तेंदुए की संख्या घटी है, NTCA की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 से 852 तेंदुओं की संख्या थी, 2023 तक 130 कम हो गए, अब ताजा रिपोर्ट में सिर्फ 722 ही रह गए है. वही रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में अब 13 हजार 874 तेंदुए हो गए है.

leopard attack in Chhattisgarh Janakpur area third death in 35 days -  छत्तीसगढ़ के जनकपुर क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, युवक को मार डाला, 35 दिनों  में तीसरी मौत, छत्तीसगढ़ ...

2022 की गणना में अन्य राज्यों में तेंदुए का संख्या
मध्य प्रदेश 3907
तमिलनाडु 1070
छत्तीसगढ़ 722
राजस्थान 721
उत्तराखंड 652

इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में चुकंदर, हल्दी और आम की पत्तियों से तैयार किए जा रहे सुगंधित हर्बल गुलाल

मध्यप्रदेश में सबसे अधिक तेंदुए
सबसे अधिक तेंदुए के मामलें में मध्य प्रदेश की बादशाहत बरकरार है, हालांकि तेंदुओं संख्या सबसे ज्यादा कर्नाटक में बढ़ी है. केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्रालय ने डेटा जारी किया है, मध्य प्रदेश में साल 2018 की तुलना में 486 तेंदुओं की संख्या में वृद्धि हुई, पन्ना नेशनल पार्क और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा तेंदुए ट्रैप हुए हैं, साल 2018 में 3421 और 2022 में 3907 तेदुए मध्य प्रदेश में थे, इस बार की गणना में सेंट्रल इंडिया और पूर्वी घाट में सबसे ज्यादा तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए गए हैं.

130 less leopards in Chhattisgarh in five years | छत्तीसगढ़ में 5 साल में  कम हुए 130 तेंदुए: खाने-पीने और सुरक्षा में करोड़ों खर्च, फिर भी संख्या  घटी; NTCA की रिपोर्ट से

इन राज्यों में घटी तेंदुए की संख्या
वही जिन राज्यों में संख्या घटी है उनमें उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गोवा, केरल शामिल हैं, सबसे कम तेंदुए अरुणाचल प्रदेश में है यहां इनकी संख्या महज 42 है, उत्तराखंड में 2018 की गणना में 839 तेंदुए थे, 2022 में 652 हो गए. बिहार में पिछली गणना में 98 थे, इस गणना में 86 हो गए है. तेलंगाना में पिछली गणना में 334 थे, इस गणना में 297 पर सिमट गए है. इसी तरह से गोवा और केरल में भी संख्या कम हुई है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.