AB News

NOTICE ISSUED TO 8 STAFF : चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में दारू पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, 8 स्टॉफ को जारी किया गया नोटिस

NOTICE ISSUED TO 8 STAFF

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई क्षेत्र के नेहरू नगर चौक में स्थित चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल में वहां का स्टाफ शराब पार्टी करता है, इस बात को खुद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच में पाया है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी नोटिस के जवाब में माना है कि उनके हॉस्पिटल में शराब की बोतलें मिली हैं। ये घटना होली के समय का है।

किसी ने सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल किया, जिसमें लिखा था कि सीएम हॉस्पिटल में रात के समय वहां के स्टाफ मरीजों का इलाज करने की जगह शराब पार्टी करते है। इस लेटर के वायरल होते ही जिले के नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, तो वहां के कैजुअल्टी ड्रेसिंग रूम से बड़ी मात्रा में शराब की खाली बोतलें मिलीं।

NOTICE ISSUED TO 8 STAFF

इसके बाद जबाब में नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। डॉ शुक्ला के मुताबिक हॉस्पिटल प्रबंधन ने जवाब में लिखा कि उन्होंने भी हॉस्पिटल भवन की जांच की, जिसमें उन्हें शराब की बोतलें मिली हैं। इसके बाद डॉक्टर शुक्ला ने मामले में जांच कमेटी बिठा दी ।

रात में जितने भी ड्यूटी डॉक्टर और इंचार्ज हैं, सभी के बयान लिए जा रहे हैं। सीएम हॉस्पिटल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में अपनी गलती तो मानी, साथ ही उसने अपने यहां के 8 छोटे कर्मचारियों को नोटिस जारी कर अपनी लापरवाही पर लीपापोती करने की भी कोशिश की है। इस मामले में जांच की जा रही है। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Exit mobile version