spot_img
Saturday, October 18, 2025

Bihar Assembly Elections : NDA को लगा झटका…! चिराग पासवान की पार्टी की उम्मीदवार का नामांकन रद्द

छपरा/बिहार, 18 अक्टूबर। Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। छपरा जिले की मढ़ौरा...

Latest Posts

Noida House Fire due to Blast : नोएडा में भीषण अग्निकांड में तीन मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, झुलसे पिता

Noida House Fire due to Blast

नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार यानी आज सुबह करीब 4 बजे एक मकान में भीषण आज लगने से दर्दनाक हादसा हो गया है। हादसे में 3 मासूम बच्चियों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं उनको बचने में लगे माता-पिता बुरी तरह झुलस गए हैं। जिन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर है ।

पुलिस ने बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक आग घर में रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। घटना के समय पूरा परिवार सो रहा था। आग इतनी तेज लगी कि किसी को बाहर भागने तक का मौका नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय दौलत राम ई-रिक्शा चलाता था। उसने नोएडा में झुग्गीनुमार एक कमरे का मकान बना रखा था, जिसमें वह पत्नी और 3 बेटियों के साथ रहता था। हर रोज की तरह उसने बीती रात भी बैटरी चार्जिंग पर लगाई होगी, लेकिन शॉर्ट सर्किट होने से या ज्यादा गर्म होने से बैटरी में धमाका हो गया। इससे कमरे में आग लग गई।

Noida House Fire due to Blast

हादसे के समय सभी सदस्य सो रहे थे, इसलिए बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। लोग भी उन्हें बचाने के लिए अंदर नहीं जा पाए, क्योंकि आग की लपटें काफी विकराल थीं। बच्चियों के शव बेड पर मिले और मां-बाप फर्श पर सो रहे थे।

आग ने मिनटों में विकराल रूप ले लिया, जिससे तीनों बच्चियां आस्था (उम्र 10 वर्ष), नैना (उम्र 7 वर्ष) और आराध्या (उम्र 5 वर्ष) आग में झुलस गए। तीनों की इससे मौत हो गई। वहीं बच्चियों के माता-पिता को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। वही घर का सारा सामान भी जलकर राख हो गया है।

read more – CHHATTISGARH CRIMES : छत्तीसगढ़ में 3 साल की मासूम की इलाज के दौरान मौत, पानी समझकर पी ली थी शराब

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.